film on oraon tribe: भारत की उराँव जनजाति पर बनी पहली फीचर फिल्म ” जहर जिनगी गही ” ने अब विदेश में भी धूम मचा दी है। पत्थलगांव में सरकारी स्कूल के शिक्षक इनूस कुजूर के निर्देशन में जशपुर और सरगुजा जिले की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई इस फ़िल्म को अब नेपाल के दर्शक भी खूब सराह रहे है। पड़ोसी देश नेपाल के सुनसरी जिले में यह फ़िल्म हाउसफुल जा रही है। नेपाल की तराई में उराँव जनजाति की बड़ी आबादी है जो अपनी भाषा के प्रति काफी संवेदनशील है।
Read More: बॉलीवुड के लवर बॉय कहे जाते हैं ये अभिनेता, इन 9 हीरोइनों को कर चुके हैं डेट
film on oraon tribe दरअसल,इन दिनों फ़िल्म की यूनिट नेपाल देश में है और वहां उराँव आदिवासी जनजाति प्रतिष्ठान और नेपाल कुँड़ुख़ संगीत समूह के बुलावे पर फ़िल्म का प्रदर्शन कर रही है। इस फ़िल्म का शुभारंभ नेपाल चलचित्र संघ के अध्यक्ष अरुण प्रधान, संघ के महासचिव दिनेश कोइराला, उराँव जनजाति प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेचन उराँव और नेपाली फ़िल्म निर्माता चिरंजीवी बालेन ने किया।
film on oraon tribe चलचित्र संघ ने ट्राईबल फ़िल्म बनाने के लिए नेपाल सरकार की ओर से शिक्षक एवं डायरेक्टर इनूस कुजूर को आमंत्रित किया गया था।जशपुर , सरगुजा जिले में फिल्माई गई इस फ़िल्म को नेपाल में दर्शक खूब सराहा जा रहा है। नेपाल के सुनसरी जिले के सीबी टॉकीज में फ़िल्म देखकर बाहर निकल रहे लोगों की प्रतिक्रिया देखिए।