Dunki Advance Booking: शाहरूख खान के फैन भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं। ऐसे में जब उनकी कोई फिल्म पर्दे पर लगती हैं तो उनके चाहने वालों की भीड़ शहर के थिएटर के सामने उमड़ जाती हैं। यही भीड़ अब ऑनलाइन देखने को मिल रही हैं । शाहरूख खान की नई फिल्म “डंकी ” को रिलीज होने में 4 दिन बाकी हैं जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी हैं ऑनलाइन बुकिंग के पहले 5 घंटे में ही फिल्म ने 1 करोड़ की कमाई कर ली। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि फिल्म के लिए लोग कितने उत्साहित हैं और फिल्म काफी तूफानी हो सकती हैं।
Dunki Advance Booking: पठान और जवान की सफलता के बाद शाहरूख खान की ये लगातार उनकी तीसरी फिल्म हैं जिसे लोगों का इतना ज्यादा प्यार मिल रहा हैं। फिल्म के रिलीज से पहले इतनी कमाई से साफ जाहिर हो रहा हैं कि ये फिल्म भी सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली हैं। अभी तो बुकिंग का सिलसिला शुरू हैं और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड टूटने लगे। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी सभी के साथ शेयर की है। जिनका कहना है कि डंकी ने भारत में ओपनिंग डे पर 1 करोड़ एडवांस बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया।
Dunki Advance Booking: फिल्म के डायरेक्टर की बात करें तो उन्होंने पहले भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में सिनेमाघरों में उतारी हैं। राजकुमार हिरानी पहले ब्लॉकबस्टर 3 इडियट्स, पीके और संजू का निर्देशन कर चुके हैं। राजकुमार पिछले 20 सालों से शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका तलाश रहे थे। अब डंकी के जरिए आखिरकार उन्हें वो मौका मिल गया है।
“सालार” को छोड़ा पीछे
Dunki Advance Booking: डंकी की बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की सालार के साथ टक्कर होने वाली है। फिल्म डंकी 21 को और 22 दिसंबर को सालार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सालार की एडवांस बुकिंग का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लेकिन डंकी ने पहले ही दिन एडवांस बुकिंग के मामले में सालार को पीछे छोड़ दिया है। सालार ने 12 घंटों के अंदर 1 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। वहीं डंकी ने ये आंकड़ा महज 5 घंटों के भीतर पार कर लिया था।
Brad Pitt Scam Case: मैं ब्रैड पिट हूं.. मुझसे शादी…
11 hours agoTMKOC Latest Episode Update : चंपक चाचा पर आई नई…
14 hours agoKaho Naa Pyaar Hai Movie Update : ‘कहो ना प्यार…
15 hours agoBigg Boss 18 Today Episode: फिनाले की रेस से बाहर…
17 hours ago