Fawad Chaudhry on Saif Ali Khan Attack

Fawad Chaudhry on Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले के बीच पाकिस्तान की एंट्री, कहा-‘इंडिया में मुस्लिम एक्टर की जान को खतरा’

Fawad Chaudhry on Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले के बीच पाकिस्तान की एंट्री, कहा-'इंडिया में मुस्लिम एक्टर की जान को खतरा'

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 10:25 PM IST
,
Published Date: January 16, 2025 10:25 pm IST

मुंबई। Fawad Chaudhry on Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर आज बड़ी खबर सामने आई थी जहां एक अज्ञात हमलावर ने उन पर जान लेवा हमला कर दिया था। इस हमले से गंभीर रूप से घायल सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने उनकी तबियत अभी खतरे से बाहर बताई है। वहीं एक्टर पर हुए हमले को लेकर अब पाकिस्तना के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। जो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: DGAFMS Recruitment 2025: मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंतर्गत ग्रुप-C सिविलियन के इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि, ‘अभिनेता पर घुसपैठिए ने छह बार चाकू से हमला किया। हिंदू महासभा के उदय के बाद से मुस्लिम अभिनेताओं को जान का गंभीर खतरा है। भारतीय मुसलमानों के अधिकारों के लिए पाकिस्तान को उठना ही होगा’।

दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारत के मामलों में हस्तक्षेप करने की कोशिश की है। पाकिस्तान खुद कई छोटे मोटे ऐसे मामलों से जूझ रहा है और ऐसे में वह भारत को नसीहत देने की कोशिश कर रहा है, जबकि सैफ अली खान पर हमला हुआ है, लेकिन यह किसी साजिश का हिस्सा नहीं है, क्योंकि रात में चोरी के इरादे से चोर उनके घर में घुसा। जब चोर को पकड़े जाने का डर हुआ, तो सैफ के साथ हाथापाई के दौरान उसने हमला कर दिया, ताकि वह घर से भाग सके।

Read More: School Closed Order Today: भीषण ठंड के बीच स्कूल बंद करने का फैसला.. जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें कब तक बंद रहेंगे पट

Fawad Chaudhry on Saif Ali Khan Attack:  बता दें कि, अभिनेता सैफ अली खान पर रात करीब 2 बजे उनके घर पर एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां उनकी सफल सर्जरी की गई, और अब उनकी हालत स्थिर है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers