रैंप पर हरनाज संधू को देख चौक गए फैंस.. नहीं पहचान सके.. मिस यूनिवर्स का बढ़ गया है भारी वेट.. हो रहीं ट्रोल

रैंप पर हरनाज संधू को देख चौक गए फैंस.. नहीं पहचान सके.. मिस यूनिवर्स का बढ़ गया है भारी वेट.. हो रहीं ट्रोल

रैंप पर हरनाज संधू को देख चौक गए फैंस.. नहीं पहचान सके.. मिस यूनिवर्स का बढ़ गया है भारी वेट.. हो रहीं ट्रोल

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 10:58 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 10:58 pm IST

मुंबई। दुनिया के सबसे बड़े इवेंट में शुमार लैक्मे फैशन वीक में मॉडलिंग और सिमेना से जुड़ी तमाम हसीनाएं इस फैशन शो में अपने हुस्न के जलवे बिखेरती दिखाई दे रही हैं।

पढ़ें- Vivo लॉन्च कर रहा गदर Tablet, सामने आई पहली झलक, जानिए क्या होंगे इसके फीचर्स

इसी बीच अब मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू भी रैंप पर ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। हरनाज की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जो कि खूब वायरल है।

पढ़ें- हर माह पाएं 10 हजार रुपए गारंटीड पेंशन, 31 मार्च से पहले इस सरकारी योजना में करें निवेश

सुर्ख लिबास में हरनाज जब रैंप पर उतरीं तो हर कोई उनका ये अंदाज देखकर कंफ्यूज हो गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स के इस लुक को जरा भी पसंद नहीं किया जा रहा है और नेटिजंस उन्हें इस लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हरनाज के फैंशन सेंस ने उन्हें पूरी तरह से हैरान कर दिया है।

पढ़ें- देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार..शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 400 KM तक की रेंज!

इसके साथ ही कुछ लोग उनकी तस्वीरें और वीडियो पर कमेंट करते हुए उनके इस लुक को बकवास बता रहे हैं। लुक को ट्रोल करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर हरनाज की फीगर की खूब चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि हरनाज की तस्वीरें देखने के बाद लग रहा है कि उनका वेट काफी बढ़ गया है।

पढ़ें- पति की मौत के सालों बाद भी प्रेग्नेंट हुई महिला, ऐसे स्टोर कर रखा था स्पर्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Universo_Miss (@belleza_universalok)

 
Flowers