Mirzapur 3 Bonus Episode

Mirzapur Season 3 Bonus Episode: फैल गया रायता.. भौकाल मचाने में कामयाब नहीं हो पाएं मुन्ना भैया, बोनस एपिसोड देख फैंस के हाथ लगी निराशा

Mirzapur Season 3 Bonus Episode: फैल गया रायता.. भौकाल मचाने में कामयाब नहीं हो पाएं मुन्ना भैया, बोनस एपिसोड देख फैंस के हाथ लगी निराशा

Edited By :  
Modified Date: August 30, 2024 / 04:15 PM IST
,
Published Date: August 30, 2024 4:15 pm IST

Mirzapur 3 Bonus Episode: मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड रिलीज हो चुका है, इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। ‘मिर्जापुर’ के मेकर्स ने अपने दर्शकों खुश करने के लिए मुन्ना भैया का स्पेशल 25 मिनट का धमाकेदार और दमदार एपिसोड की स्ट्रीमिंग कर दी है। फैंस की डिमांड पर सीरिज के सबसे पसंदीदा किरदार मुन्ना त्रिपाठी को दिखाया गया है। प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर सीरीज का भारत में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मिर्जापुर 3 बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया अपने सभी दुश्मनों को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं।

Read More: Shailesh Lodha Father Passes Away: तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा के पिता का निधन, एक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा- हमारी जिन्दगी में अंधेरा हो गया

रिलीज हुआ मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड

मिर्जापुर में मुन्ना भैया ने भले ही विलेन का रोल निभाया हो लेकिन, तीसरे सीजन में उनकी कमी फैंस को बेहद खली है। गुड्डू पंडित से ज्यादा पॉपुलैरिटी मुन्ना भैया को लेकर देखने मिली। सीजन 2 में मुन्ना की मौत के बाद तीसरे सीजन को लेकर उम्मीद की जा रही थी की किसी एंगल से  उनकी वापसी होगी। लेकिन, फैन्स के लिए ये इस शो का सबसे ठंडा सीजन रहा। फैंस की निराशा और डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने ‘मिर्जापुर 3’ का बोनस एपिसोड अनाउंस किया। इसका प्रोमो देखकर फैंस खुशी से झूम उठे कि आखिरकर मुन्ना भैया को देखने की उनकी तमन्ना पूरी होगी।

मेकर्स ने पेश किए डिलीटेड सीन्स

मेकर्स ने मुन्ना भैया के सौजन्य से ‘मिर्जापुर 3’ के डिलीटेड सीन्स पेश किए हैं, मगर इन सीन्स में कुछ खास एक्साइटिंग नहीं है। बता दें कि ‘मिर्जापुर 3’ में मुन्ना भैया का किरदार कहानी में वापस नहीं लौटा है, मेकर्स ने बस इस किरदार को डिलीटेड सीन्स का नैरेशन देने और माहौल बनाने के लिए इस्तेमाल किया है। शो के फैन्स के लिए लॉयल्टी की रॉयल्टी लेकर लौटे मुन्ना त्रिपाठी डिलीटेड सीन्स की शुरुआत पंडित परिवार की बातचीत से करते हैं। इस सीन में रॉबिन (प्रियांशु पैन्युली), डिम्पी पंडित (हर्षिता गौर), गुड्डू पंडित (अली फजल) और वसुधा पंडित (शीबा चड्ढा) हैं।

Read More: कौन है विजय जिसने इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियों का बाथरूम वीडियो किया लीक? खुफिया कैमरे से रिकॉर्ड किए 300 प्राइवेट वीडियो

गुड्डू अपनी मम्मी को बता रहे हैं कि पापा नहीं लौटे और डिम्पी-रॉबिन की जोड़ी को अपनी शुभकामना देकर चले जाते हैं। इसमें अगला डिलीटेड सीन गोलू (श्वेता त्रिपाठी) का है, जिसमें वो उसी कॉलेज से गैंग के लिए लड़के भर्ती कर रही हैं जिसमें वो खुद पढ़ी हैं। यहां पर मुन्ना भैया का जिक्र जरूर आता है। मगर, वो केवल एक जिक्र भर है उससे ज्यादा नहीं। मुन्ना भैया ने मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में गुडूड पडिंत को गद्दार, शरद शुक्ला को धोखेबाज, गजगामिनी गुप्ता उर्फ गोलू को बेवकूफ बताया है। वहीं, मुन्ना भैया ने अपनी पत्नी माधुरी यादव की तारीफ की है।

Read More: Hardik Pandya Marriage: हार्दिक पांड्या इनके साथ रचाएंगे दूसरी शादी? एक्ट्रेस ने खुल्लम खुल्ला कहा- प्यार करने लगी हूं उनसे

एपिसोड खत्म होने के पहले मुन्ना भैया ने एक बार फिर से वापस लौटने का वादा भी किया है। सीरीज के कुछ मशहूर सीन्स भी इस बोनस एपिसोड में देखने को मिले हैं। सीजन 3 में दर्शकों ने जो चीजें मिस की हैं, उन्हें फिर से दिखाया है। मुन्ना भैया का बेसर्बी से इंतजार कर रहे फैंस ये बोनस एपिसोड देख और भी ज्यादा निराश हो गए हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए कहा कि, लोगों के मूड का रायता होने वाला है। तो एक ने कहा कि, पक्के ‘मिर्जापुर’ फैन्स के लिए सीजन 3 से भी ज्यादा निराशाजनक तो ये बोनस एपिसोड होने वाला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers