मुंबई । celebrity shocked seeing Cobra movie teser चियान विक्रम तमिल सिनेमा के बड़े स्टार माने जाते हैं। उनकी फिल्मे हमेशा leak से हटकर होती है। विक्रम अपने फिल्म के किसी किरदार में ढलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सेतु, आई, अपरिचित और पीथमगन जैसी फिल्मों को देखकर आपको इस बात का भान हो जाएगा। आप ये सोच रहे होंगे आखिर हम ये बातें क्यो रहे है। तो चलिए आपको इस बात कि तय तक ले जाते हैं। दरअसल चियान विक्रम ने अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘कोबरा’ का टीजर लॉन्च कर दिया है। जिसमें विक्रम एक नहीं दो नहीं बल्कि 7 से ज्यादा अलग अलग रोल प्ले कर रहे है।
Read more : इस फिल्म के कायल हुए फैंस, देखकर सेलिब्रिटी हुए बेचैन, क्या आपने देखा ये धांसू टीजर
celebrity shocked seeing Cobra movie trailer ऐसा कारनामा इनसे पहले कमल हासन और संजीव कपूर ने अपनी फिल्मो में किया था। आज के टाइम में अपनी फिल्मों के प्रति इतना डेडीकेशन दिखाने वाले एक्टर बहुत कम दिखते है। खैर कोबरा का ट्रेलर काफी धांसू और इंट्रेस्टिंग हैं। ट्रेलर में चियान विक्रम फुल ऑन मूड में नजर आ रहे है। कोबरा मूवी 31 अगस्त को तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज हो रही है। ऐसे में चियान विक्रम फिल्म के प्रमोशन में लगातार बिजी है। इस फिल्म के जरिए शायद तमिल सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस में वापसी कर सकते है। क्योंकि लंबे समय से विक्रम की एक भी फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है।
Every problem has a mathematical solution! ✌🏻😎
Here’s the Intriguing Telugu Teaser of #ChiyaanVikram‘s #Cobra 🐍
▶️ https://t.co/U5hJlQVzrk#CobraFromAugust31@AjayGnanamuthu @7ScreenStudio @arrahman @IrfanPathan @SrinidhiShetty7 @roshanmathew22 @NVR_CinemaOffl @SonyMusicSouth pic.twitter.com/ODFPz9DTyR— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 23, 2022