Bollywood Updates

Bollywood Updates: A R Rahman के कॉन्सर्ट को फैंस ने कहां “इंडियंस वर्स्ट म्यूज़िक कॉन्सर्ट एवर”

Bollywood Updates: A R Rahman के कॉन्सर्ट को फैंस ने कहां "इंडियंस वर्स्ट म्यूज़िक कॉन्सर्ट एवर"

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2023 / 11:29 AM IST
,
Published Date: September 12, 2023 11:29 am IST

Bollywood Updates/ चेन्नई :बीते दिनों चेन्नई में ए आर रहमान का कॉन्सर्ट हुआ जिस के बाद फैंस ने ए आर रहमान को जमकर ट्रॉल किया ।
फैंस का कहना है की कंसर्ट के ऑर्गेनाइजिंग टीम ने उनके साथ फ्रॉड किया है, दरहसल चेन्नई के जीस स्टेडियम में कॉन्सर्ट हुआ उस स्टेडियम की कैपेसिटी 26,000 लोगों की थी लेकिन ऑर्गेनाइजेशन ने 60,000 लोगों को टिकट भेजें जिसकी वजह से लोगों की भीड़ हद से ज्यादा बढ़ गई कई।

लोगों ने ट्वीट कर बताया कि वहां के हालात बेहद गंभीर बन गए थे कई लोगों को पैंक अटैक्स आ रहे थे, लोग मोलेस्ट हो रहे थे । यहां तक के लोगों ने यह भी बताया कि उन्होंने गोल्ड और डायमंड टिकट्स खरीदे थे लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें कोई वीआईपी ट्रीटमेंट तो दूर सांस लेने की भी जगह नहीं मिल पा रही थी ।

 

कंसर्ट के बाद इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने ट्वीट कर कहा ” The Show was a big hit due to the crowed present over there ” साथ ही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने यह भी कहां की ” we take full responsibility of the mess happened, and its a hand fold apology from all of you ”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें