Fan inappropriately touched actress Aahana Kumra

फैन की इस गंदी हरकत पर भड़क उठी एक्ट्रेस, वायरल वीडियो देख फैंस को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Fan badly touched actress Aahana Kumra सोशल मीडिया के कारण कुछ फैंस यह भूल जाते हैं कि उनके और सितारों के बीच सीमाएं हैं।

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2023 / 06:17 PM IST
,
Published Date: May 23, 2023 6:17 pm IST

Fan inappropriately touched actress Aahana Kumra: एक्ट्रेस आहाना कुमरा ने हाल ही में एक इंडस्ट्री इवेंट में शिरकत की, जहां उन्होंने एक फैंस को चेतावनी दी कि वह उनके साथ तस्वीर क्लिक करते समय उन्हें न छुए। इस पल को वीडियो में कैद कर लिया गया और जल्द ही यह वायरल हो गया। इस घटना के बारे में बात करते हुए आहाना ने कहा कि सोशल मीडिया के कारण कुछ फैंस यह भूल जाते हैं कि उनके और सितारों के बीच सीमाएं हैं।

Read more: 11 दिन में 15 करोड़ भी नहीं कमा पाई IB71, जानिए विदयुत जामवाल की नई फिल्म का हाल… 

इंटरव्यू में बताई लिमिटेशन्स

एक इंटरव्यू में, आहाना ने साझा किया कि उस वक्त उन्होंने कैसा महसूस किया था। आहाना ने कहा, “मैं सेल्फी के लिए तैयार थी, माफ करें आप मुझे छू नहीं सकते’। यह एक तरह से अजीब था,” आहाना ने कहा, जिन्होंने यह कहा कि मेरा व्यवहार गलत था। मैं बहुत विनम्रता से फोटो के लिए मना कर सकती हूं लेकिन मैं कभी भी किसी के प्रति असभ्य नहीं हूं।”

‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की एक्ट्रेस ने कहा कि सोशल मीडिया ने एक्टर्स और उनके फैंस के बीच व्यक्तिगत स्थान की रेखाओं को धुंधला कर दिया है। उन्होंने कहा, “पब्लिक फिगर होने के नाते, जिनका जीवन सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आता है, लोग सोचते हैं कि हम इतने सुलभ हैं, क्योंकि वे हमें लगभग हर रोज देखते हैं। कई बार लाइनें धुंधली हो जाती हैं। उन्हें लगता है कि वे हमें जानते हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं जानते। मुझे लगता है कि एक सीमा बनाए रखनी होगी।”

Read more: Motorola ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, धुंआधार फीचर्स के साथ जानें कीमत भी… 

बेहतर सुरक्षा पर दिया जोर

Fan inappropriately touched actress Aahana Kumra: एक्ट्रेस ने बेहतर सुरक्षा की जरूरत पर जोर दिया, ताकि अन्य सेलेब्रिटीज के साथ ऐसी घटनाएं न हों। अहाना ने कहा, “ऐसी जगहों पर बाउंसर होने चाहिए कि इस तरह के लोग वहां एकट्ठे न हों। यह बहुत महत्वपूर्ण है। जब हमें इनमें से किसी कार्यक्रम या पार्टी में बुलाया जा रहा है, तो यह महत्वपूर्ण है कि हमारी सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जाए। वास्तव में इन लोगों को घेरने वाला कोई नहीं था। मैं यह भी नहीं जानती कि वे कौन थे। मुझे नहीं पता था कि यह ऑनलाइन भी पोस्ट किया गया था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers