Dolly Sohi Passes Away: टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री का निधन, सर्वाइकल कैंसर से थी पीड़ित | Famous TV actress Dolly Sohi Passes Away

Dolly Sohi Passes Away: टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री का निधन, सर्वाइकल कैंसर से थी पीड़ित

Dolly Sohi Passes Away: टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि, 48 वर्षीय डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही

Edited By :  
Modified Date: March 8, 2024 / 10:38 AM IST
,
Published Date: March 8, 2024 10:38 am IST

मुंबई : Dolly Sohi Passes Away:  टीवी जगत से पिछले कुछ दिनों से दुखद खबरे सामने आ रही है। एक बार टीवी जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि, 48 वर्षीय डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी। डॉली के परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वे सदमे में हैं और आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। डॉली के परिवार ने कहा, “हमारी प्यारी डॉली आज सुबह स्वर्गलोक चली गईं। हम इस दुख से सदमे में हैं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद किया जाएगा।”

डॉली सोही को ‘झनक’ और ‘परिणीती’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। पिछले साल उन्हें सर्वाइकल कैंसर का पता चला था। इसके बाद उन्होंने इलाज के लिए अपने शो ‘झनक’ की शूटिंग छोड़ दी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Forums (@indiaforums)

यह भी पढ़ें : Women’s Day Wishes:’दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई,सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई’ इन खास मैसेज के साथ दें महिला दिवस की बधाई 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp