Famous singer passed away, found dead in his own house...

मशहूर सिंगर का निधन, अपने ही घर में पाई गई मृत…

मशहूर सिंगर का निधन, अपने ही घर में पाई गई मृत : Famous singer passed away, found dead in his own house...

Edited By :  
Modified Date: February 4, 2023 / 04:11 PM IST
,
Published Date: February 4, 2023 3:44 pm IST

मुंबई । पद्म भूषण जैसे सम्मान से नवाजी गईं मशहूर गायिका वाणी जयराम का निधन हो गया है। खबर है कि वो अपने चेन्नई वाले घर में मृत पाई गई हैं। कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले गायिका वाणी के सिर पर चोट लगी थी । जिसके चलते वो बीमार चल रही थीं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उसी चोट की वजह से उनकी मौत हुई होगी ।

वो कितनी पॉपुलर और बेहतरीन सिंगर थीं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी, बंगाली, तुलू और उड़िया जैसी साउथ की भाषाओं के अलावा हिंदी, मराठी, भोजपुरी, उर्दू जैसी भाषाओं में भी गाने गाए ।

 

 
Flowers