मुंबई: Dharmesh Parmar मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल फेमस रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ का मंगलवार को निधन हो गया। बता दें कि रैपर धर्मेश परमार ने रणबीर सिंह की फिल्म गली बॉय में रैप किया था। फिलहाल धर्मेश की मौत वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Dharmesh Parmar धर्मेश पॉपुलर स्ट्रीट रैपर थे जिन्हें उनके गुजराती लिरिक्स के लिए पहचाना जाता है। वे एमसी तोड़ फोड़ के नाम से पॉपुलर थे। उन्होंने रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय में अपने एक साउंड ट्रैक इंडिया 91 से बॉलीवुड में भी जगह बनाई थी।
Read More: देशभर में पिछले 24 घंटे में 1581 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 33 की मौत
रैपर महज 24 साल के थे कि उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इतनी कम उम्र में अचानक उनके निधन की खबर से रैपर के फैंस शॉक में हैं। फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि धर्मेश परमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी, जोया अख्तर ने भी धर्मेश की मौत पर दुख जताया है।