नई दिल्ली : Joe Flaherty Passed Away: प्रसिद्ध अमेरिकी हास्य कलाकार जो फ्लेहर्टी का निधन हो गया है। जो फ्लेहर्टी ने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सामने आते ही पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Joe Flaherty Passed Away: बता दें कि,जो फ्लेहर्टी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और 2 अप्रैल को उन्होंने आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर की पुष्टि उनकी बेटी गुडरन ने की है। फ्लेहर्टी के निधन पर उनके साथ फिल्म ‘हैप्पी गिलमोर’ में काम कर चुके अभिनेता एडम सैंडलर ने इंस्टाग्राम पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उनकी तस्वीर शेयर करते हुए सैंडलर ने फ्लेहर्टी की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन कॉमेडियन और एक सच्चे सज्जन व्यक्ति बताया है।
View this post on Instagram