Anjana Bhowmik Passes Away

Anjana Bhowmik Passes Away : मशहूर अभिनेत्री का हुआ निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Anjana Bhowmik Passes Away : अपने जमाने की प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री अंजना भौमिक का निधन हो गया है। अंजना भौमिक ने 79 साल की उम्र में एक

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2024 / 06:07 PM IST
Published Date: February 18, 2024 6:07 pm IST

मुंबई : Anjana Bhowmik Passes Away : अपने जमाने की प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री अंजना भौमिक का निधन हो गया है। अंजना भौमिक ने 79 साल की उम्र में एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अंजना भौमिक को 1968 की हिट फिल्म ‘चौरंगी’ में ‘सुजाता मित्रा’ के किरदार के लिए आलोचकों की भरपूर प्रशंसा मिली थी। उनके परिवार में दो बेटियां नीलांजना सेनगुप्ता और चंदना शर्मा हैं। नीलांजना ने लोकप्रिय अभिनेता जिशु सेनगुप्ता से शादी की है। अभिनेत्री के परिवार के सदस्यों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि भौमिक पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों के कारण शहर के एक अस्पताल में भर्ती थीं।

यह भी पढ़ें : कवर्धा हत्याकांड का ISIS कनेक्शन! 6 आरोपियों के खिलाफ लगाया गया UAPA एक्ट, फांसी या उम्रकैद तय 

अपने अभिनय से जीता था दर्शकों का दिल

Anjana Bhowmik Passes Away :  कई आलोचकों का मानना है कि अपनी अभिनय प्रतिभा के बावजूद, भौमिक उस लोकप्रियता की ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाईं जिसकी वह हकदार थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके समय में सुचित्रा सेन, साबित्री चट्टोपाध्याय और सुप्रिया देवी जैसी अन्य प्रमुख अभिनेत्रियों की मौजूदगी थी। हालाँकि, जिन फिल्मों में वह मुख्य भूमिकाओं में नज़र आईं, उन्होंने अपनी स्वाभाविक अभिनय प्रतिभा के कारण दर्शकों का दिल जीत लिया और आलोचकों से प्रशंसा बटोरी।

‘चौरंगी’ के अलावा, भौमिक की मुख्य भूमिका वाली अन्य फिल्मों में उत्तम कुमार के साथ ‘नायिका संगबाद’, ‘थाना ठेके अश्ची’ और ‘महाश्वेता’ शामिल हैं. उन्हें 2012 में पश्चिम बंगाल सरकार से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers