Lapataganj actor Arvind Kumar passed away

कॉमेडी शो लापतागंज के मशहूर अभिनेता का निधन, शूटिंग के लिए जाते समय आया हार्ट अटैक

Arvind Kumar passed away : पॉपुलर कॉमेडी शो ‘लापतागंज’ में ‘चौरसिया’ का रोल प्ले कर घर-घर फेमस हुए एक्टर अरविंद कुमार का हार्ट अटैक से निधन

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2023 / 12:34 PM IST
,
Published Date: July 15, 2023 12:34 pm IST

मुंबई : Arvind Kumar passed away : टीवी और फिल्म जगत से लगातार बुरी खबरे सामने आ रही है। कुछ देर पहले ही खबर आई थी की मशहूर अभिनेता रविंद्र महाजनी का निधन हो गया है। वहीं अब टीवी जगत से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। पॉपुलर कॉमेडी शो ‘लापतागंज’ में ‘चौरसिया’ का रोल प्ले कर घर-घर फेमस हुए एक्टर अरविंद कुमार का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।

जिस समय एक्टर को दिल का दौरा पड़ा उस समय वे शूटिंग लोकेशन पर जा रहे थे। दौरा पड़ने के बाद उन्हें जल्द ही पास के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। अरविंद कुमार के को-एक्टर रोहिताश्व गौड़ ने एक्टर के निधन की पुष्टि की और कहा कि वह फाइनेंशियल तनावग्रस्त थे। अरविंद की पत्नी ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक्टर के निधन की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें : मशहूर अभिनेता का हुआ निधन, फ्लैट में संदिग्ध हालत में मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच 

आर्थिक तंगी से परेशान थे अरविंद

Arvind Kumar passed away : एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहिताश्व गौर ने कहा, “हां, दो दिन पहले उनका निधन हो गया और यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर है। लापतागंज खत्म होने के बाद हम फोन पर बात करते थे। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और वह पैसों की वजह से काफी तनाव में थे।” उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद का परिवार गांव में रहता था और उन्हें कभी उनसे बात करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, लापतागंज ख़त्म होने के बाद भी वह और अरविंद कॉन्टेक्ट में थे।

यह भी पढ़ें : बिना डाउन पेमेंट किए घर ले आए ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी दे रही शानदार ऑफर 

तनाव में थे अरविंद

Arvind Kumar passed away : महामारी के दौरान अरविंद के फाइनेंशियल स्ट्रग्ल के बारे में और बात करते हुए रोहिताश्व ने कहा कि ऐसी तनावपूर्ण स्थिति दिल के दौरे का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा, “वह मुझसे इस बारे में बात करते थे क्योंकि महामारी के बाद एक्टर्स के लिए चीजें बहुत मुश्किल हो गई थीं और वह भी स्ट्रगल कर रहे थे।ऐसे मुश्किल समय में एक्टर्स की मदद के लिए कोई आगे नहीं आता। मैं लकी हूं कि मुझे काम मिला। तनाव ही दिल के दौरे का कारण बनता है। उनका परिवार गांव में था इसलिए मैंने कभी उनसे बात नहीं की या उनसे कभी नहीं मिला।”

यह भी पढ़ें : ‘महंगी सब्जियों के लिए मिया मुसलमान जिम्मेदार’ इस राज्य की सरकार का विवादित बयान, मचा बवाल 

दिवंगत एक्टर के परिवार की आर्थिक मदद करेंगे रोहिताश्व

Arvind Kumar passed away : रोहिताश्व ने आगे दावा किया कि उन्हें अरविंद कुमार की पत्नी का फोन नंबर मिल गया है। इसलिए, वह और उनके दोस्त किसी भी तरह से दिवंगत एक्टर की पत्नी और बच्चों की फाइनेंशियल हेल्प करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रोहिताश्व ने कहा, ”वह प्लानिंग चल रही है।” बता दें कि अरविंद कुमार क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे शो का भी हिस्सा थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers