मुंबई : Ravindra Mahajani passed away : सिनेमा जगत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के जानें माने अभिनेता रविंद्र महाजनी का निधन हो गया है। रविंद्र महाजनी ने 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुणे में वो एक किराए के फ्लैट में रहते थे और वहीं उनकी मौत हुई है। रविंद्र महाजनी की मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस जांच में जुटी है।
Ravindra Mahajani passed away : मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र, पुणे के अंबी गांव में एक किराए के फ्लैट में रहते थे। ऐसे में बीती शाम जब उनके फ्लैट से काफी बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर आई। जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और फ्लैट में रविंद्र का शव मिला। रिपोर्ट् के मुताबिक रविंद्र की मौत 2-3 दिन पहले हुई है। रविंद्र की मौत कैसे हुई, इसकी जांच जारी है।
Ravindra Mahajani passed away : बात रविंद्र महाजनी के करियर की करें तो उन्होंने अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म सात हिन्दुस्तानी में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया था। हिंदी से ज्यादा वो मराठी फिल्मों में एक्टिव रहे और आराम हरामा आहे, दुनिया कारि सलाम, हल्दी कुंकु, मुंबई चा फौजदार, ज़ूंज, कलात नकलत जैसी फिल्मों में काम किया और दर्शकों का दिल जीता। रविंद्र की फिल्म ‘लक्ष्मी ची पावले’, सुपरहिट साबित हुई थी, उन्हें मराठी फिल्म इंडस्ट्री का विनोद खन्ना भी कहा जाता था।
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले से…
7 hours agoSaif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान को ऑटो…
8 hours ago