Shriya Pilgaonkar 'Taaja Khabar' web series

इस वेब सीरीज में सेक्स वर्कर की भूमिका निभाते नजर आएंगी गुड्डू की दुल्हनिया, जोशिले अंदाज में कही ये बातें

Shriya Pilgaonkar 'Taaja Khabar' web series: अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग सीरीज 'ताजा खबर' में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। श्रिया 'ताज़ा ख़बर' में पहले कभी न देखे गए लुक और देखते हुए दिखेंगीं, क्योंकि वह मधुर नाम की एक सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगे।

Edited By :  
Modified Date: December 22, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: December 22, 2022 8:42 pm IST

मुंबई। Shriya Pilgaonkar ‘Taaja Khabar’ web series: धमाकेदार सीरीज मिर्जापुर में स्वीटी का अभिनय निभाने वाली अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर के लिए साल 2022 बेहद शानदार रहा है। नए साल की शुरुआत भी भुवन बाम के ओटीटी की शुरुआत ‘ताजा खबर’ से होने जा रही है। सीरीज हाल ही में रिलीज होने से टेलीकॉम काफी बटोर रहा है और श्रिया पिलगांवकर के तेवर और नखरे को देखकर लोग काफी उत्साहित भी हैं।

वीडियो कॉल कर अचानक खोल देती थी अपने सारे कपड़े, फिर ब्लैकमेल कर वसूलती थी लाखों रूपए, अब पहुंची सलाखों के पीछे

दर्शकों को आकर्षित करेंगी श्रिया

वेब सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ और ‘द ब्रोकन न्यूज’ में शानदार किरदारों के साथ एक लाजवाब साल देने के बाद अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग सीरीज ‘ताजा खबर’ में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। श्रिया ‘ताज़ा ख़बर’ में पहले कभी न देखे गए लुक और देखते हुए दिखेंगीं, क्योंकि वह मधुर नाम की एक सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगे। पिलगांवकर के इसके पहले के चरित्र मस्कन मिर्जापुर की स्वीटी, गिल्टी माइंड्स के कशफ और ‘द ब्रोकन न्यूज’ की ‘राधा’ के ऑडियंस ने जांच की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shriya Pilgaonkar (@shriya.pilgaonkar)

MMS लीक होने के बाद छत पर ऐसा काम कर रही थी अक्षरा सिंह, वीडियो देख खुद को रोक नहीं पाएंगे आप

हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं – श्रिया

श्रिया कहती हैं, कि मैं ताज़ा ख़बर का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं, जहां मुझे एक पूरी तरह से अलग दिखने का मौका मिला है, जो मैंने पहले नहीं किया था और जुड़ाव बढ़ाने के मामले में भी, यह मेरे लिए एक नया अनुभव था , जो सीधे में बहुत मजेदार था। श्रिया के मुताबिक, चुंकि मुझे हाल ही में गिल्टी माइंड्स में एक वकील और द ब्रोकन न्यूज में एक न्यूज रिपोर्टर के रूप में देखा गया है। श्रिया ने कहा कि मैं भुवन बाम के साथ इस कॉमेडी-ड्रामा जॉनर में एक सेक्स वर्कर के रूप में दिखने के लिए उत्साहित। मेरे ल्यूक और परफॉरमेंस के साथ, प्रत्यक्ष में प्रयोग करना था। मेरा वर्णन मधुर है, जिसमें बहुत सारा अभिलेख है। उसे आपके साथ शेयर करने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकता।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers