Somi ali made serious allegations on Salman Khan

सलमान खान पर Ex गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- जिसे मैंने 8 साल डेट किया उसने मेरे साथ…

Somi ali made serious allegations on Salman Khan : सलमान खान पर Ex गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- जिसे मैंने 8 साल डेट किया उसने मेरे साथ...

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2023 / 12:12 PM IST
,
Published Date: January 6, 2023 12:12 pm IST

मुंबई। Somi ali made serious allegations on Salman Khan : बॉलीवुड के दबंग खान एक बार फिर अपनी Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली को लेकर चर्चा इ छाए हुए हैं। Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने सलमान खान पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हुए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली ने सोशल मीडिया पर एक साथ कई सारे पोस्ट शेयर किया है। इन पोस्ट्स में उन्होंने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने सलमान खान को लेकर कुछ कहा हो या आरोप लगाया हो। इससे पहले भी उन्होंने पोस्ट शेयर की थी। लेकिन बाद में उन्होंने उसे डिलीट कर दिया। इसके बाद अब दोबारा एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई है। सलमान खान की Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने उनपर मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

Read More : 7th Pay Commission: बजट के बाद दोगुनी हो जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलेरी! फिटमेंट फैक्टर को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

सलमान ने खुलवाया था NGO

बता दें सलमान की Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने पहली पोस्ट की शुरूआत अपने NGO ‘नो मोर टियर्स’ से की है। सोमी अली बताती हैं कि ये NGO उन्होंने मानव तस्करी और घरेलू हिंसा से पीड़ित लोगों के लिए शुरू की थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्होंने पीड़ितों को बचाने के लिए 15 साल तक अपना खून-पसीना बहाया। इसे डिस्कवरी प्लस पर एक डॉक्यूमेंट-सीरीज के तौर पर दिखाया गया था।

कई बार यौन शोषण का हो चुकी है शिकार

इसके बाद सोमी अली लिखती हैं कि, ‘ये बताना बहुत जरूरी है कि ‘नो मोर टियर्स’ की शुरूआत क्यों की गई। मैंने बचपन से ही घरेलू हिंसा झेली है। पांच साल की उम्र में यौन शोषण किया गया। फिर नौ साल की उम्र में पाकिस्तान में हाउस हेल्पर ने मेरा शारीरिक शोषण किया। 14 साल की उम्र में यूएस में रेप हुआ। फिर इंडिया में उस इंसान ने घरेलू हिंसा की, जिसे मैंने आठ साल डेट किया। मैं उस शख्स का नाम लिए बिना इस बारे में बात कर चुकी हूं।’

Read More : Russia-Ukraine War: ‘पीछे हटने को तैयार नहीं रूस, हमें कुछ करना होगा…’ राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान

सच के लिए किसी ने नहीं किया सपोर्ट

Somi ali made serious allegations on Salman Khan : इसके आगे सोमी अली ने अपनी पोस्ट में कहा कि उनके इंडिया आने का सबसे बड़ा मकसद सलमान खान थे। 16 साल की उम्र में उन्हें सलमान पर क्रश हुआ। वो अमेरिका से हिंदुस्तान सलमान खान से शादी करने के लिए चली आईं। सोमी कहती हैं कि ‘मेरा दिमाग बच्चे की तरह था। बड़े पर्दे पर निभाये जाने वाला किरदार, रियल लाइफ से बिल्कुल अलग था। ये सोचकर दुख होता कि जब मैंने सच्चाई बताने की कोशिश की, तो लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा। यहां तक किसी महिला ने भी मुझे सपोर्ट नहीं किया।’

इसके आगे सोमी अली कहती हैं कि ‘मुझे राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश से पुरस्कार मिला। मुझे अपने एनजीओ के लिए काफी सराहना मिल चुकी है। फिर भी आपको लगता है कि मुझे पब्लिसिटी स्टंट करने की जरूरत है और सलमान मेरे काम को स्वीकार करने वाले दो राष्ट्रपतियों से बड़े हैं?’

Read More : चप्पल लेकर ट्रेन की छत पर भागा बंदर, पीछे से पहुंच गया युवक, फिर जो हुआ…

सलमान के वकील ने धमकी भरे मेल भेजे

इसके आगे अपने पोस्ट में सोमी अली कहती हैं कि ‘सलमान खान ने भारत में ‘फाइट और फ्लाइट’ डिस्कवरी सीरीज पर बैन लगाने में अपनी पूरी ताकत झोक दी। ऊपर से न्यूयॉर्क में उनके वकील मौजूद थे। जिन्होंने मुझे धमकी भरे मेल भेजे। ये भी कहा कि अगर मैंने सलमान के खिलाफ कुछ बोला, तो वो मुझे मार देंगे। मैं जब मुंबई में थी, तो सलमान खान मुझे गाली देते थे, पीटते थे। मेरी हाउस हेल्पर ने मेरा रोना देखा है। उसने मेरी चीख सुनकर ये भी कहा कि वो मुझे मारना बंद करें।’

सलमान ने कई लड़कियों के साथ ऐसा किया

Somi ali made serious allegations on Salman Khan : ‘उस समय मेरे मेकअप आर्टिस्ट अजय शेलार को मेरी गर्दन और कई अन्य जगहों पर फाउंडेशन लगाकर चोट के निशान छिपाने पड़ते थे। मैं जब स्टूडियो जाती, तो प्रोड्यूस नोटिस करते और अजय से इसे ठीक करने के लिए कहते। ये कोई ब्रेकिंग न्यूज नहीं है। मैं अकेली ऐसी नहीं, जिसके साथ सलमान ये सब किया है। पर मैं इसमें बाकियों को शामिल नहीं करूंगी। कई लोग तो FIR भी दर्ज करा चुके हैं। 90 के दशक में ये खबरें हेडलाइंस का हिस्सा थीं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers