नई दिल्ली : Even after resorting to IVF, Sambhavna Seth is not getting success : भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ लगातार मां बनने की कोशिश कर रही है। संभावना ने मां बनने के लिए IVF का भी सहारा लिया है, लेकिन वो फिर भी मां नहीं बन पा रही हैं। संभावना IVF के कई साइकल्स ले चुकी हैं, लेकिन वह नाकामयाब हैं। अविनाश एक्ट्रेस के इस स्ट्रगल को देखकर काफी मजबूर महसूस करते हैं। संभावना सेठ कंसीव नहीं कर पा रही हैं, इससे अविनाश और वह किस तरह जूझ रहे हैं एक्टर ने बताया है।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
Even after resorting to IVF, Sambhavna Seth is not getting success : एक इंटरव्यू में अविनाश ने कहा कि, कंसीव करने में संभावना को काफी चैलेंजेज का सामना करना पड़ रहा है। जब हमारी शादी हुई थी तो उस समय हमने पेरेंट्स बनने के बारे में नहीं सोचा था। उस समय हम तैयार भी नहीं थे। हमारे ऊपर परिवार का उस समय भी काफी प्रेशर था। हमने यह सोचा था कि बेबी प्लानिंग को लेकर हम दोनों का ही निर्णय होगा। संभावना और मेरी शादी साल 2016 में हुई थी।”
Even after resorting to IVF, Sambhavna Seth is not getting success : अविनाश ने आगे कहा कि जब हम दोनों पूरी तरह बेबी प्लानिंग के लिए तैयार हुए तो कंसीव करने में दिक्कतें आईं। ऐसे में हमने IVF का भी सहारा लिया। मैंने देखा है कि यह काफी पेनफुल प्रोसेस होता है और जब यह फेल होता है तब ज्यादा। इस ट्रीटमेंट ने कई कपल्स को मदद की है, लेकिन संभावना को जब मैं देखता हूं तो उसके लिए यह बहुत ही मुश्किल है। बार-बार उसका दिल टूटता नजर आ रहा है। इस प्रक्रिया में काफी मानसिक, आर्थिक और इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है। IVF काफी थका देने वाला प्रोसेस होता है।
Even after resorting to IVF, Sambhavna Seth is not getting success : संभावना सेठ IVF को लेकर काफी जागरूक हैं। वह लगातार इस ट्रीटमेंट को ले रही हैं। संभावना सेठ की बॉडी में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मूड स्विमिंग्स के लेकर उनकी नॉर्मल लाइफ भी काफी मुश्किल हो गई है। हर महीने IVF साइकल काफी मुश्किल होती जा रही है, लेकिन रिजल्ट नहीं मिल रहा। हालांकि, संभावना इस ट्रीटमेंट को बार-बार लेते रहने को लेकर काफी मजबूत बनी हुई हैं।
Bhabhi Latest Hot Sexy Video HD : देसी भाभी ने…
5 hours ago