Erica is unemployed for 6 months, does not want to do bold scenes

6 महीनों से बेरोजगार है एरिका फर्नांडिस, नहीं करना चाहती बोल्ड सीन्स, सामने आई ये बड़ी वजह…

Erica is unemployed for 6 months, does not want to do bold scenes : 6 महीनों से बेरोजगार है एरिका फर्नांडिस, नहीं करना चाहती बोल्ड सीन्स.....

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2022 / 12:57 PM IST
,
Published Date: December 18, 2022 11:22 pm IST

Erica Fernandes Bold Scenes : मुंबई। ‘कसौटी जिंदगी की-2’ से पहचान पाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस छोटे पर्दे से मानों गायब ही हो गई है। अब एरिका सिर्फ सोशल मीडिया पर ही एक्टिव है। एरिका कुछ महीनों पहले ‘कसौटी जिंदगी की-2’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में नजर आईं थीं। जिसके बाद जब दोनों ऑफ एयर हुए तो वो अचानक गायब हो गई। हालांकि सूत्रों की मानें तो एरिका वह वेब सीरीज में हाथ आजमा रही हैं। इस बीच जब मीडिया ने एक्ट्रेस से पर्दे से दुरी बनाने की वजह पूछी गई तो एरिका ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया।

6 महीने से बेरोजगार है एरिका

दरअसल, एक मीडिया के हवाले से एरिका ने ये बताया की 6 महीने बीत चुके हैं और वह अभी भी बेरोजगार हैं। उनके पास कोई काम नहीं हैं और वह दूसरे प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। एरिका को नए प्रोजेक्ट्स में बोल्ड और इंटिमेट सीन्स करने को कहा जा रहा है, जिसके लिए वह बिलकुल भी तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘अभी टीवी और ओटीटी की दुनिया से मुझे हर तरह के प्रोजेक्ट्स ऑफर हो रहे हैं लेकिन मैं अपने ऑप्शन को सीमित कर रही हूं कि मुझे क्या करने में कम्फर्टेबल फील होगा और मैं करना क्या चाहती हूं। मैं बिलकुल भी बहुत ज्यादा वाले बोल्ड सीन्स नहीं कर सकती हूं।’

Read More : शहनाज गिल की वजह से ‘छोटी सरदारनी’ से छीनी गई ये फिल्म, करण जौहर की ‘तख्त’ भी निकली हाथ से….

बोल्ड सीन्स में कम्फर्टेबले नहीं

इसके आगे एरिका कहती है कि ‘ज्यादातर रोल्स जो मुझे ऑफर हो रहे हैं वह उसी तरह के कंटेंट वाले हैं। मैं इंटिमेट सीन्स करने में कम्फर्टेबल हूं लेकिन कुछ हद तक। लेकिन अभी जो मांग है वह मेरी लिमिट से ही ज्यादा है। और अगर मैं अपनी लिमिट घटाती भी हूं तो किसी एक प्रोजेक्ट को हां बोलना बेहद मुश्किल है। कुछ लोग ऐसे सीन्स करने में सहज होते हैं लेकिन मैं नहीं हूं। मेरे लिए ये मैटर करता है कि मैं ऐसा करूं जिसके साथ मैं कम्फर्टेबल हूं। वो जो करना चाहते हैं, वो वही करना चाहते हैं। और जो मैं करना चाहती हूं, वह बहुत अलग है।’

कुछ शोज रिजेक्ट कर रही एरिका

एरिका के फैंस अक्सर उनकी स्क्रीन पर वापसी को लेकर सवाल पूछते हैं। वो कहती हैं कि ‘वो मुझसे पूछते हैं कि मैं दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर बनने वाले शोज में क्यों नहीं आ रही? लेकिन बात को ये है कि अगर मैं कम्फर्टेबल और कन्वेंस्ड नहीं हूं तो मैं परफॉर्म भी नहीं कर पाऊंगी और न ही अपना 100 पर्सेंट दे पाऊंगी।’

Read More : जल्द ही अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती है ये हसीना, इस बायोपिक में आएंगे साथ नजर

ज्यादा इंटिमेट सीन्स पर फोकस्ड मिलते है प्रोजेक्ट्स

बता दें कि एरिका फर्नांडिस ने ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री बतौर मॉडल की थी। जिसके बाद उन्होंने कन्नड़ और तमिल प्रोजेक्टस किए। इसके बाद उन्होंने टीवी के ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ सीरियल से डेब्यू किया। इससे उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिली। हालांकि उन्होंने ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी-3’ को छोड़ दिया था। और उसके बाद से वह किसी भी शो में नजर नहीं आईं। एरिका का कहना है कि उनके पास जो प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं या बनाए जा रहे हैं, वह कहानी से ज्यादा इंटिमेट सीन्स पर फोकस्ड है।

6 महीनों से है काम की तलाश

6 महीनों से बेरोजगार एरिका काम करने के लिए तरस रहीं हैं। एरिका बताती है कि ‘जब काम होता है, तो काम होता है, और जब आपको इंतजार करना पड़ता है, तो आपको इंतजार ही करना पड़ता है। खासकर लीड ऐक्टर्स को, क्योंकि उन्हें लोग सिर्फ एक खास तरह का ही रोल देना चाहते हैं। उन्हें ज्यादा ऑफर्स नहीं मिलते। इसलिए आप एक शो खत्म करते हैं और फिर दूसरे का इंतजार करते हैं। कभी दो महीने का इंतजार होता है तो कभी कई महीनों का। यह वास्तव में इस बात पर निर्भर करता है कि आपके रास्ते में क्या आता है और आप किस चीज में रुचि रखते हैं।’ एरिका पिछले 6 महीनों से काम की तलाश कर रहीं हैं।

Read More : ‘लडकियां भी खरीद सकती है कंडोम…’, नुसरत भरुचा ने कहा इसे हक से मांगो…!

 
Flowers