Entry of this dashing actor in 'PROJECT K', fans said - Prabhas is not well

‘PROJECT K’ में हुई इस धाकड़ एक्टर की एंट्री, फैंस बोले – प्रभास की अब खैर नहीं…

‘PROJECT K’ में हुई इस धाकड़ एक्टर की एंट्री : Entry of this dashing actor in 'PROJECT K', fans said - Prabhas is not well now...

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2023 / 04:38 PM IST
,
Published Date: June 25, 2023 4:27 pm IST

मुंबई । प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के में कमल हासन की एंट्री हो गई है। इस सांइस फिक्शन मूवी में यूनिवर्सल हीरो कमल विलेन के रोल में नजर आएंगे। कई दिनों से मेकर्स कमल को मनाने में लगे हुए थे। इस फिल्म में काम करने के लिए कमल को काफी तगड़ी फीस ली है। कमल हासन इस फिल्म में सुपर विलेन को रोल प्ले करेंगे। तेलुगु सुपरस्टार प्रभास और तमिल सुपरस्टार कमल हासन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े :  PM मोदी इजिप्ट के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ नाइल’ से सम्मानित, जानें इस सम्मान से जुड़े चौंकाने वाले तथ्य..

फैंस ने जैसे ही ये खबर सुनी सोशल मीडिया में कमेंट्स की बाढ़ आ गई। फैंस का कहना है कि प्रोजेक्ट के पहले प्रभास की फिल्म थी लेकिन जैसे ही इसमें कमल हासन की एंट्री हुई। ये फिल्म कमल हासन की हो गई क्योंकि उनके अभिनय के सामने किसी भी एक्टर की नहीं चलती। खैर जो भी हो ये बात तय है कि मेकर्स कमल हासन की प्रतिभा का अच्छे से उपयोग करेंगे। प्रोजेक्ट के साल 2024 सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है।

 
Flowers