English Vinglish release in China

श्रीदेवी की 5वीं पुण्यतिथि पर चीन में रिलीज होगी ये फिल्म, 6 हजार स्क्रीनों पर होगी रिलीज

English Vinglish release in China श्रीदेवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर चीन में रिलीज होगी 'इंग्लिश विंग्लिश'

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2023 / 05:51 PM IST
,
Published Date: February 6, 2023 5:28 pm IST

English Vinglish release in China: मुंबई। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को उनकी 5वीं पुण्यतिथि पर 24 फरवरी को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वितरक इरोज इंटरनेशनल ने बताया कि फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ (2012) को मुख्य भूमि चीन में 6,000 स्क्रीनों पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीओओ) कुमार आहूजा ने एक बयान में कहा, ‘दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की सबसे यादगार फिल्मों में से एक ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को चीन की दर्शकों को दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’

English Vinglish release in China: गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित हिंदी पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा के माध्यम से श्रीदेवी ने लंबे समय बाद रुपहले पर्दे पर वापसी थी। यह फिल्म 2012 के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी। फिल्म में श्रीदेवी एक शांत, मधुर स्वभाव वाली गृहिणी शशि गोडबोले का किरदार निभाती हैं। वह अंग्रेजी बोलने और समझने में असमर्थता के कारण हर दिन अपने पढ़े-लिखे पति और बेटी से छोटी-छोटी ताने सहती थी। श्रीदेवी के अलावा फिल्म में आदिल हुसैन, सुमीत व्यास, प्रिया आनंद, सुलभा देशपांडे और फ्रांसीसी अभिनेता मेहदी नेब्बू भी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers