Actress Got Pregnent in One Night Stand : मुंबई। ‘सेक्रेड गेम’ वेब सीरीज से फेम पाने वाली कुब्रा सैत अब एक लेखिका भी बन गई है। हाल ही में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘ओपन बुक: नॉट क्वाइटा ए मेमॉयर’ को लांच किया। इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई हैरान कर देने वाले खुलासे किये। इस किताब के जरिये उन्होंने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण से लेकर बॉडी शेमिंग और गर्भपात (एबॉर्शन) तक को लेकर बताया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
‘सेक्रेड गेम’ के कामयाबी पाने के बाद उनके द्वारा लिखी गई किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई बड़े पहलुओं को बताया है। अपनी किताब के एक चैप्टर I Wasn’t Ready to Be a Mother में कुब्रा सैत ने बताया कि साल 2013 में वन नाइट स्टैंड के बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। वो बताती हैं कि इसके लिए वो फिलहाल तैयार नहीं थी। इसके बाद उन्हें गर्भपात करवाना पड़ा था। उस समय कुब्रा 30 साल की थी। उन्होंने बताया कि उस समय वह अंडमान में एक ट्रिप पर थीं। ड्रिंक लेने के बाद वह अपने एक दोस्त के साथ इंटीमेट हुई थीं। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने जब अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो वह पॉजिटिव आया।
Read More : Byju’s ने 2500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, इस वजह से कर्मचारियों पर गिरी गाज
जब कुब्रा को अपने गर्भवती होने का पता चला तो वो काफी शॉक्ड हो गई थी। अब कुब्रा सैत ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए बताया कि अपनी प्रेग्नेंसी का पता चलने के बाद उन्होंने क्या किया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक हफ्ते बाद गर्भपात कराने का फैसला किया था। मैं तैयार नहीं थी। मैंने अपनी जिंदगी और अपने सफर की ऐसी कल्पना नहीं की थी। मुझे लगता है कि उस समय एक इंसान के तौर पर मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। मुझे नहीं लगता है कि मैं अभी भी इसके लिए तैयार नहीं हूं।’
इसके आगे कुब्रा ने कहा कि, ’23 साल की उम्र में शादी और फिर 30 की उम्र में बच्चे करने का औरतों पर जो का दबाव रहता है, मुझे समझ में नहीं आता। ये एक सेट इनविजिबल रूल है। मुझे पता था कि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी।’ कुब्रा को अपने गर्भपात का कोई पछतावा नहीं है।
Read More : प्रदेशव्यापी बंद के दौरान खुली मिली शराब दूकान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा
इंटरव्यू के दौरान कुब्रा ने इस बारे में कहा कि, ‘जाहिर तौर पर मैंने खुद को एक बेकार इंसान महसूस किया था। अपनी उस चॉइस की वजह से मैंने खुद को एक भद्दा इंसान महसूस किया, लेकिन मेरा खुद के लिए बुरा महसूस करना मेरे अंदर से नहीं आया था, बल्कि इस सोच से आया था कि लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे। मेरी चॉइस मेरे बारे में थी। कभी-कभी खुद की मदद करना मुश्किल होता है, लेकिन यह ठीक भी है। आपको यह करना ही होता है।’
बता दें कुब्रा सैत ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म रेडी से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था। इसके बाद उन्होंने जवानी जानेमन, सुल्तान, सिटी ऑफ लाइफ जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें पहचान नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज सेक्रेड गेम्स से मिली। पिछली बार कुब्रा सैत को एपल टीवी प्लस की सीरीज फाउंडेशन में देखा गया था।
Read More : राजपाल यादव की बढ़ी मुश्किलें, लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप, जा सकते है जेल !
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : केस जीतने के लिए…
6 hours agoBigg Boss 18 Chahat Pandey : चाहत की मां को…
7 hours ago