Drishyam 2 made Ajay Devgan rich! Broke the record of 'Tanhaji

drishyam 2 ने अजय देवगन को किया मालामाल ! पहले ही दिन तोड़ा ‘तान्हाजी द अनसंग’ वॉरियर का रिकॉर्ड

drishyam 2 ने अजय देवगन को किया मालामाल ! Drishyam 2 made Ajay Devgan rich! Broke the record of 'Tanhaji The Unsung' Warrior on the very first day

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 07:37 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 7:37 pm IST

मुंबई । अजय देवगन की Drishyam 2 सिनेमाघरों में तगड़ा कलेक्शन कर रही है। फिल्म को चारो तरफ से सकारात्मक रिव्यू मिल रहे है। जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर दिख रहा है। Drishyam 2 ने अपने पहले दिन 15.38 करोड़ का बिजनेस किया है। Drishyam 2 इस साल की दूसरे सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। अजय देवगन की ये फिल्म वीकेंड में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली है।

यह भी पढ़े :  दृश्यम 2’ ने पहले दिन तोड़ दिए सारे हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड, कमाई के मामलें में बनी नंबर वन…

Drishyam 2 ने रिलीज होते ही तान्हाजी द अनसंग वॉरियर फिल्म के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। तान्हाजी ने पहले दिन सिनेमाघरों में 15.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं Drishyam 2 ने 15.38 करोड़ का बिजनेस कर इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा की अजय की ये फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं।

यह भी पढ़े :  Drishyam 2 Review : अक्षय की अदायगी और अजय देवगन की चालाकी आपके होश उड़ा देगी, जानें क्यों देखने जाएं ये फिल्म? 

 

 
Flowers