Double Ismart: 2024 में भी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। इसी बीच एक और क्लैश की खबर सामने आ रही है। वहीं निर्देश पुरी जगन्नाध की फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी। वहीं इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा भी रिलीज हो रही है, यानी इस बार 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा।
निर्देशक पुरी जगन्नाध की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में राम पोथिनेनी और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की घोषणा के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। पुरी जगन्नाध, जो अपनी अनूठी कहानी और स्टाइलिश निर्देशन के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म के साथ एक बार फिर दर्शकों को एक शानदार अनुभव देने के लिए तैयार हैं।
Double Ismart: राम पोथिनेनी और संजय दत्त की यह जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ‘डबल आईस्मार्ट’ के रिलीज की घोषणा के साथ ही, यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर सबसे बड़ी हिट साबित होने की उम्मीद है। खबरों की माने तो अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 पोस्टपोन हो गई है जिसका फायदा इस फिल्म को मिल सकता है।
Follow us on your favorite platform:
Fawad Chaudhry on Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान…
20 hours ago