Divya Khosla removed her Kumar surname: बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस ‘दिव्या खोसला कुमार’ अपने खूबसूरत लुक के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने मशहूर म्यूजिक लेबल ‘टी-सीरीज’ के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से शादी की है। हालांकि, उन्होंने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखा है, लेकिन इस समय उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बन गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नाम से कुमार हटा दिया है, जोकि भूषण का आखिरी नाम है। इस घटना के बाद से इंटरनेट यूजर्स दोनों के बीच तलाक के कयास लगाने लग गए हैं। इससे पहले दिव्या खोसला सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ कुमार का प्रयोग करती थीं।
Divya Khosla removed her Kumar surname: लेकिन अब ऐसा न करने से वे सुर्खियों में आ गई है। इस बारे में अभी तक कोई पक्की खबर या स्टार्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। दिव्या आखिरी बार फिल्म यारियां 2 में नजर आई थीं।
View this post on Instagram