Rajkumar Hirani on the success of Dunki

Director Rajkumar Hirani on Dunki: बॉक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर न बनाएं फिल्म, मशहूर निर्देशक ने क्यों कही ये बातें

Director Rajkumar Hirani on Dunki: बॉक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर न बनाएं फिल्म, मशहूर निर्देशक ने क्यों कही ये बातें

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2023 / 06:52 PM IST
,
Published Date: December 30, 2023 6:50 pm IST

मुबंई। मशहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपने द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ के बारे में कहा है कि व्यावसायिक सफलता मायने रखती है। लेकिन, फिल्म निर्माता केवल इसी चीज को प्रमुखता नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि लोगों ने ऐसे समय में एक मानवीय कहानी बताने के उनके प्रयासों की सराहना की है, जब लोग एक्शन फिल्मों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Read more: Bigg Boss Fame Sexy Video: लाल लिबास में निक्की तंबोली ने दिखाई ऐसी अदाएं, मदमस्त अंदाज देख पिघला फैंस का दिल

शाहरुख खान अभिनीत ‘डंकी’ उन लोगों के अवैध प्रवास पर आधारित है जो बेहतर जीवन की तलाश में खतरनाक अवैध आव्रजन तकनीक ‘डंकी मार्ग’ से यात्रा करते हैं। यह बहुचर्चित फिल्म शाहरुख की ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद आई है। ये दोनों बड़ी एक्शन थ्रिलर हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर एक-एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी हैं। ‘डंकी’ एक सौम्य फिल्म है जिसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं। इसने 300 करोड़ रुपये कमाए हैं। हालांकि यह फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ के बराबर सफल नहीं है।

Read more: Varanasi to Ayodhya Bus: मात्र आधे से एक घंटे में अयोध्या पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, परिवहन निगम ने बनाया स्पेशल प्लान 

हिरानी ने कहा, कि ‘‘व्यावसायिक सफलता मेरे लिए भी मायने रखती है, लेकिन मैं पूरी तरह इसे ही प्रमुखता न देने की कोशिश करता हूं, क्योंकि जब आप व्यावसायिक सफलता को ध्यान में न रखते हुए काम करते हैं तब उस तरह की फिल्म बनाना शुरू कर देते हैं जैसी फिल्म आप बनाना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘डंकी’ बनाते समय उन्हें बिलकुल भी डर नहीं लगा। हिरानी ने कहा, यह एक भारतीय कहानी है जिसके बारे में हिंदी सिनेमा में किसी ने नहीं सोचा था। मैं फिल्म को मिले प्यार से खुश हूं। यह एक सफल फिल्म है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि किसी को भी बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के बारे में चिंता करनी चाहिए। अगर ध्यान वहां है, तो यह ठीक नहीं होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers