Dil Jeet Lega Teaser of this Marathi movie

दिल जीत लेगा इस मराठी मूवी का टीजर, छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर बनी है फिल्म….

दिल जीत लेगा इस मराठी मूवी का टीजर : Dil Jeet Lega Teaser of this Marathi movie, the film is made on the life of Chhatrapati Shivaji

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2023 / 06:26 PM IST
,
Published Date: June 21, 2023 6:25 pm IST

मुंबई । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मराठी सिनेमा से एक और धमाकेदार फिल्म आने वाली है। जिसकी कहानी छत्रपति शिवाजी महराज और सूबेदार तानाजी मालुसरे के जीवन के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महराज का किरदार दिग्गज मराठी एक्टर चिन्मय मांडलेकर निभाने वाले है। फिल्म का नाम सुभेदार होने वाला है।

यह भी पढ़े :  BJP सहप्रभारी नितिन नबीन ने बीजेपी के CM फेस को लेकर कही ये बात, बोले- 2018 में कांग्रेस के पास भी नहीं था

चिन्मय मांडलेकर के अलावा इस फिल्म में मृणाल कुलकर्णी भी दिखाई देने वाली है। #Subhedar फिल्म में सूबेदार तानाजी मालुसरे के शौर्य गाथा को प्रुमुखता से दिखाया जाएगा। इस फिल्म को दिग्पाल लांजेकर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

 

 
Flowers