पर्दे पर 'धोनी' को कर दिया था जीवंत, किसी ने नहीं सोचा था इस तरह कहेंगे दुनिया को अलविदा | 'Dhoni' was made live on screen Nobody thought this way will say goodbye to the world

पर्दे पर ‘धोनी’ को कर दिया था जीवंत, किसी ने नहीं सोचा था इस तरह कहेंगे दुनिया को अलविदा

पर्दे पर 'धोनी' को कर दिया था जीवंत, किसी ने नहीं सोचा था इस तरह कहेंगे दुनिया को अलविदा

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 12:28 AM IST, Published Date : December 4, 2022/12:28 am IST

मुंबई। धोनी धोनी धोनी…. जी हां…बॉक्स ऑफिस पर यही शोर सुनाई दे रहा था… सिल्वर स्क्रीन फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने धमाल मचा दिया था…ये फिल्म इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एम एस धोनी की लाइफ पर बेस्ड थी…धोनी का रोल प्ले किया था एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने…. फिल्म में भले ही कुछ भी अनटोल्ड नहीं था…क्योंकि धोनी के बारे में आज की युवा पीढ़ी काफी हद तक सभी कुछ जानती हैं…लेकिन फिर भी फिल्म के सस्पेंस ने आखिरी टाइम तक दर्शकों को बांधे रखता रखा था।

ये भी पढ़ें- स्पेशल फोटो शेयर कर आदित्य ठाकरे ने दिशा पाटनी को किया बर्थडे विश, …

फिल्म ने पहले दिन रिलीज के कई रिकार्ड भी ब्रेक कर दिए थे…फिल्म को पहले ही दिन अच्छी ऑपनिंग मिली …फैन्स एम एस धोनी के दीवाने हो गए थे…क्रिकेट का जुनून और जोश फिल्मी फैन के साथ साथ क्रिकेट लवर के भी सिर चढ़कर बोल रहा था …

धोनी के किरदार को जीने वाले सुशांत की एक्टिंग जी हां एक्टर सुशांत सिंह राजपूत…जिन्होंने चार फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर कदम रखा था…लेकिन डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म में सुशांत ने अपना 100 % दिया है और ये आपको फिल्म देखकर भी अंदाजा हो गया कि सुशांत ने कमाल कर दिया था। सुशांत ने धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के लिए खूब तारीफ बटोरी..या यू कहें कि धोनी की शख्सियत को सुशांत सिंह ने कई गुना बढ़ा दिया।

एम एस धोनी फिल्म के लिए 150 दिनों तक सुशांत ने पसीना बहाया था.. धोनी बनने के लिए जो मेहनत सुशांत ने की थी वो काबिल-ए तारीफ है… खुद धोनी भी फिल्म देखकर हैरान रह गए थे। .. वहीं कई सीन में कन्फ्यूज होते दिखे हैं कि वो पर्दे पर असली धोनी को देख रहे हैं या फिर सुशांत सिंह राजपूत को…

ये भी पढ़ें- संवाद अदायगी के भी ‘राजकुमार’, अमिताभ बच्चन के सूट का इस तरह उड़ाया…

खेला हेलिकॉप्टर शॉट और हो गया फैक्चर

आपको बतादें कि कैप्तन कूल का हेलिकॉप्टर शॉट खेलने की कोशिक में सुशांत की एड़ी में चोट आई थी…सुशांत ने बताया था कि धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट खेलने के दौरान उन्हें चोट लगी..लेकिन उन्होंने प्रेक्टिस नहीं छोड़ी और बाद में उन्हें पता चला कि उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था…और दो वीक का ब्रेक लेने के बाद उन्होंने परफेक्ट हेलिकॉप्टर शॉट खेला…

किरण मोरे ने की थी मदद –
सुशांत ने एमएस धोनी के किरदार निभाने के लिए टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ किरण मोरे के साथ प्रेक्टिस की थी । किरण मोरे ने सुशांत को हेलिकॉप्टर शॉट खेलने में मदद की थी ..फिल्म में भी उनकी स्टाइल उनका अंदाज हू ब हू धोनी जैसा ही दिखा था।

ये भी पढ़ें- मस्ती भरे गानों की दुनिया में मीका सिंह ने बनाई अलग पहचान, पहले एल्…

कैप्टन कूल का मिला था साथ

सिल्वर स्क्रीन का धोनी बनाने के लिए खुद कैप्टन कूल ने भी सुशांत का सपोर्ट किया था। मैच प्रोक्टिस के दौरान धोनी उनके साथ मौजूद रहते थे…स्टाइल और अंदाज धोनी ने उन्हें खुद सिखाया…लव एंगल भी धोनी का ही स्टाइल था…फिर प्रमोशन के दौरान भी धोनी सुशांत के साथ रहे…फैन से मिले अपनी लाइफ के सीक्रेट शेयर किए….और फिर धोनी सुशांत के वीडियो चैट भी खूब पसंद किए गए,…

रिलीज से पहले ही बनाए थे रिकॉर्ड

इतना ही नहीं बता 104 करोड़ में बनी ये फिल्म रिलीज से पहले ही 100 करोड़ का बिजनेस कर चुकी थी। ही इनके टीवी चैलन्स पर सबसे ज्यादा ट्रेलर दिखाए जाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था…. ये फिल्म सुशांत के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। सुशांत ने फिल्म में एख खिलाड़ी की तरह जान लगा दी, और इस फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए अपनी जान भी दे दी।