डांस दीवाने के जज धर्मेश कोरोना पॉजिटिव, शो के 18 क्रू मेंबर्स निकले थे संक्रमित | Dharmesh Corona positive, judge of the dance crazy, 18 crew members of the show were infected

डांस दीवाने के जज धर्मेश कोरोना पॉजिटिव, शो के 18 क्रू मेंबर्स निकले थे संक्रमित

डांस दीवाने के जज धर्मेश कोरोना पॉजिटिव, शो के 18 क्रू मेंबर्स निकले थे संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 07:29 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 7:29 pm IST

मुंबई। टीवी शो डांस दीवाने 3 के जज धर्मेश येलांडे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हाल ही में इस शो के 18 क्रू मेंबर्स के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब धर्मेश के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।

पढ़ें- Raipur Lockdown : बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़, सब्जियों के दाम हुए दोगुने, देखें Video

ये खबर आई थी कि डांस दीवाने के जज धर्मेश आने वाले एपिसोड का हिस्सा नहीं बनेंगे, हालांकि उनके गैरहाजिरी का कारण स्पष्ट नहीं किया गया था।

पढ़ें- रोजाना टूट रहा कोरोना का रिकॉर्ड, देश में एक दिन मे…

बता दें कि रियलिटी डांस शो डांस दीवाने के 18 क्रू मेंबर्स के बीते दिनों कोविड पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई थी।

पढ़ें- दो हिस्ट्रीशीटर गुटों के बीच गैंगवार, 15 से ज्यादा …

इन शो में सेलेब्रिटी माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया, धर्मेश येलांदे बतौर जज नजर आते हैं और राघव जुयल शो को होस्ट करते हैं।