Deepika Padukone Box Office Record। Photo Credit: @deepikapadukone
Deepika Padukone Box Office Record: दीपिका पादुकोण मनोरंजन जगत का वो चेहरा है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक दीपिका पादुकोण ने काम किया है। देश ही नहीं विदेशों में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी कड़ी में बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ यानी दीपिका पादुकोण बॉक्स ऑफिस पर एक औसा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है, जिससे वो फिर चर्चा में आ गई हैं। बता दें कि, अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर 10 हजार करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली पहली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बनी हैं।
दीपिका पादुकोण ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड
दीपिका पादुकोण ने बॉक्स ऑफिस पर 10,200 करोड़ कमाकर चौंकाने वाला रिकॉर्ड बनाया है। अपने 18 साल के करियर में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। दीपिका की फिल्मोग्राफी कमाई में भारतीय रिलीज से 8,000 करोड़ रुपए और हॉलीवुड फिल्म ‘XXX : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से 2,200 करोड़ शामिल हैं।
टॉप 5 की लिस्ट में शाहरुख- सलमान भी शामिल
Deepika Padukone Box Office Record: बॉक्स ऑफिस पर करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाले लिस्ट में शाहरुख और सलमान का नाम भी शामिल है। जी हां, शाहरुख खान 9000 करोड़ रुपए के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 8300 करोड़ रुपए के साथ अक्षय कुमार ने तीसरा स्थान पाया है। वहीं, 7500 करोड़ रुपए के साथ सलमान खान चौथे नबंर पर हैं, और पांचवें नंबर पर 6000 करोड़ रुपए के साथ प्रियंका चोपड़ा ने इस लिस्ट में जगह बनाई है।