Dance sensation Sapna Chaudhary finally revealed many secrets, told about the early days..?

डांस सनसनी सपना चौधरी ने आखिरकार खोले कई राज, बताई शुरुआती दिनों की बात.. ?

Dance sensation Sapna Chaudhary finally revealed many secrets, told about the early days..?

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 07:22 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 7:22 pm IST

नई दिल्ली। सपना के चाहने वाले आज देशभर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। सपना इन दिनों एक के बाद एक नए हरियाणवी हिटदे रही हैं।

पढ़ें- करीब 47 पंडो की हो चुकी है मौत, ‘सब टाइफस’ बीमारी का खुलासा, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दी जानकारी

यहीं वजह हैं कि हरियाणा के ज्यादातर सिंगर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं। हाल ही में ‘देसी क्वीन’ ने उस राज से पर्दाफाश किया, जिसको जानने के लिए उनके फैंस लंबे समय से बेकरार थे। उन्होंने बताया कि आखिर इतने संघर्ष और कठिनाइयों के साथ उन्हें काम करने का हौसला कैसे मिलता है।

पढ़ें- दिलदहला देने वाली वारदात, चलती ट्रेन का वैक्यूम काट युवती को खींचकर उतारा, खेत में गैंगरेप कर किया मर्डर

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सपना के स्टेज शोज को देखने के लिए फैंस दूर-दूर से यहां आते हैं। अपने फैंस को सपना भी कभी मायूस नहीं करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया कि आखिर उन्हें काम करने का हौसला कैसे मिलता है।

पढ़ें- जल्द आ रहा है इस SuV का धांसू फेसलिफ्ट वेरिएंट, 7 को है लॉन्चिंग… जानिए इसके खास फीचर्स के बारे में

‘देसी क्वीन’ यानी सपना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह एक इवेंट में दिखाई दे रही हैं और कह रही हैं- ‘सब मुझसे पूछते हैं न कि आपको इतना हौसला कहा से मिलता है, तो मैं आपको आज बताती हूं कि कहा से मिलती है चलिए मेरे साथ।’ वीडियो में इतना कहने के बाद वह कैमरे से पीछे जाती और पंडाल में मौजूद भीड़ को दिखाती हैं।

पढ़ें- घरों के बाहर लगाया जा रहा ये ‘ब्लू स्टीकर’, हो जाइए तुरंत अलर्ट.. जानिए आखिर क्या है ये

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers