Dalljiet Kaur Divorce Rumors: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की निखिल पटेल से दूसरी शादी में अनबन की खबरें सामने आई है। बता दें कि एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पिछले साल 18 मार्च 2023 को बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी। वहीं, अब शादी के एक साल भी नहीं हुए कि एक्ट्रेस दोबारा तलाक लेने को है! दलजीत कौर अपने बेटे जेडन संग केन्या शिफ्ट हो गई थीं। लेकिन, अब एक्ट्रेस अपने बेटे को लेकर वापस भारत लौट गई हैं। वहीं, सोशल मीडिया से अपना सरनेम भी हटा दिया है। वहीं, इस पर एक्ट्रेस दलजीत का ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी है।
एक्ट्रेस की इन हरकतों को देखते हुए अब रूमर्स फैलने लगे हैं कि एक्ट्रेस निखिल पटेल से तलाक लेने वाली है। हालांकि, एक्ट्रेस की पीआर टीम का कहना है, कि वह अपने परिवार में आई मेडिकल इमरजेंसी की वजह से भारत आई हैं। दलजीत कौर की पीआर टीम की तरफ से बयान में कहा गया है कि, “दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ अपने पिता और मां दोनों की सर्जरी के लिए भारत आई हैं. पहले उनके पिता की सर्जरी होगी, बाद में उनकी मां की सर्जरी होगी, जिसके चलते उन्हें उनके साथ रहना होगा। फिलहाल दलजीत इस पूरे मामले में कोई टिप्पणी नहीं देना चाहती। क्योंकि इसकी पूरी वजह बच्चें हैं। कृप्या उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें।”
Dalljiet Kaur Divorce Rumors: बता दें कि दलजीत कौर की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनौत संग साल 2009 में हुई थी। एक्ट्रेस को अपनी पहली शादी में घरेलू शोषण का सामना करना पड़ा था। दलजीत कौर ने कहा था कि शालीन भनोट संग शादी के दूसरे दिन ही उनकी लाइफ में परेशानी शुरू हो गई थी। क्योंकि, उनके ससुराल वाले शादी में मिले गिफ्ट्स से नाखुश थे। दलजीत ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और साल 2015 में इस जोड़ी का तलाक हो गया था।
Desi Bhabhi Hot Video: ब्रा पहनकर कैमरे के सामने आई…
16 hours ago