शादी के एक साल बाद ही दूसरे पति से तलाक ले रही ये एक्ट्रेस! सोशल मीडिया से सरनेम हटाकर कही ये बातें |Dalljiet Kaur Divorce Rumors

शादी के एक साल बाद ही दूसरे पति से तलाक ले रही ये एक्ट्रेस! सोशल मीडिया से सरनेम हटाकर कही ये बातें

Dalljiet Kaur Divorce Rumors: शादी के एक साल बाद ही दूसरे पति से तलाक ले रही ये एक्ट्रेस! सोशल मीडिया से सरनेम हटाकर कही ये बातें

Edited By :  
Modified Date: February 12, 2024 / 01:59 PM IST
,
Published Date: February 12, 2024 1:57 pm IST

Dalljiet Kaur Divorce Rumors: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की निखिल पटेल से दूसरी शादी में अनबन की खबरें सामने आई है। बता दें कि एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पिछले साल 18 मार्च 2023 को बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी। वहीं, अब शादी के एक साल भी नहीं हुए कि एक्ट्रेस दोबारा तलाक लेने को है! दलजीत कौर अपने बेटे जेडन संग केन्या शिफ्ट हो गई थीं। लेकिन, अब एक्ट्रेस अपने बेटे को लेकर वापस भारत लौट गई हैं। वहीं, सोशल मीडिया से अपना सरनेम भी हटा दिया है। वहीं,  इस पर एक्ट्रेस दलजीत का ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी है।

Read More: Bihar Floor Test update: बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट! नीतीश के पाले में राजद के तीन विधायक, स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास

एक्ट्रेस की इन हरकतों को देखते हुए अब रूमर्स फैलने लगे हैं कि एक्ट्रेस निखिल पटेल से तलाक लेने वाली है। हालांकि,  एक्ट्रेस की पीआर टीम का कहना है, कि वह अपने परिवार में आई मेडिकल इमरजेंसी की वजह से भारत आई हैं। दलजीत कौर की पीआर टीम की तरफ से बयान में कहा गया है कि, “दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ अपने पिता और मां दोनों की सर्जरी के लिए भारत आई हैं. पहले उनके पिता की सर्जरी होगी, बाद में उनकी मां की सर्जरी होगी, जिसके चलते उन्हें उनके साथ रहना होगा। फिलहाल दलजीत इस पूरे मामले में कोई टिप्पणी नहीं देना चाहती। क्योंकि इसकी पूरी वजह बच्चें हैं। कृप्या उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें।”

Read More: Natural Remedies to Stop Hair Fall: क्या आप भी झड़ते बालों से हो गए हैं परेशान? आज ही अपनाए ये घरेलू उपाय, कुछ दिन में ही दिखेगा असर

Dalljiet Kaur Divorce Rumors: बता दें कि दलजीत कौर की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनौत संग साल 2009 में हुई थी। एक्ट्रेस को अपनी पहली शादी में घरेलू शोषण का सामना करना पड़ा था। दलजीत कौर ने कहा था कि शालीन भनोट संग शादी के दूसरे दिन ही उनकी लाइफ में परेशानी शुरू हो गई थी। क्योंकि, उनके ससुराल वाले शादी में मिले गिफ्ट्स से नाखुश थे। दलजीत ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और साल 2015 में इस जोड़ी का तलाक हो गया था।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers