मुंबई। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म खतरा डेंजरस का ट्रेलर 2 रिलीज हो गया है। ये भारत की पहली लेस्बियन क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इंटेंस रोमांस, क्राइम और सस्पेंस से भरी इस फिल्म का ट्रेलर हद से ज्यादा बोल्ड है।
पढ़ें- Smartphones बार-बार हो रहा है हैंग? इन सेटिंग्स को बदलें, न की मोबाइल
फिल्म खतरा डेंजरस में बोल्डनेस को देख आपके पसीने छूट जाएंगे। लिप लॉक होने से लेकर इंटीमेट सीन्स तक, सभी एक्सट्रीम है। इस मूवी को सॉफ्ट पोर्न कहना गलत नहीं होगा। वैसे मूवी को लोगों का खुलकर सपोर्ट भी मिल रहा है। लोगों का कहना है कि प्यार प्यार होता है। कईयों ने फिल्म की थीम को शानदार बताया है। अब फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि मूवी कैसा कमाल करती है।
पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और दफ्तर में IT की रेड.. अफसरों के ठिकानों पर भी तलाशी
फिल्म में रोमांटिक सीन्स की भरमार है। किसिंग सीन्स से लेकर बेडरूम रोमांस तक, मानो बोल्डनेस की सभी हदें पार हो गई हैं। इंटीमेसी और एडल्ट कंटेंट की वजह से मूवी को A सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म की कहानी दो फीमेल्स की है, जिन्हें आपस में प्यार हो जाता है।
पढ़ें- राजधानी में 108.98 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल.. डीजल 92.52 रुपए/लीटर.. घरेलू गैस 50 रुपए महंगा
वो होमोसेक्सुअल रिलेशनशिप में रहती हैं। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें साउथ फिल्मों की हॉट और सेंसेशनल डीवा अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड रोल निभा रही हैं।
पढ़ें- लालू यादव को दिल्ली एम्स ने भर्ती करने से किया इनकार.. रिम्स ने इमरजेंसी बताकर भेजा था
इसे अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म कहा जा रहा है। मूवी का ट्रेलर सामने आने के बाद ये बात काफी हद तक सही साबित होती है। इस मूवी को लेकर काफी बज भी बना हुआ है। इसे रामगोपाल वर्मा ने बनाया है। मूवी के पोस्टर्स भी काफी बोल्ड हैं।
TRAILER 2 of Dangerous @NainaGtweets @_apsara_rani https://t.co/gCSPhJPpTE Releasing in theatres April 8 th pic.twitter.com/F6RwIz58XC
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 23, 2022
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : केस जीतने के लिए…
12 hours ago