Comedian Bharti Singh gives birth to baby girl, starts getting wishes

मां बनी कॉमेडिन भारती सिंह, दिया बेटी को जन्म! कहा- फोन पर मिलने लगे बधाई संदेश

मां बनी कॉमेडिन भारती सिंह, दिया बेटी को जन्म! Comedian Bharti Singh gives birth to baby girl, starts getting wishes over phone

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 10:36 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 10:36 am IST

मुंबई: Comedian Bharti Singh  कॉमेडियन भारती सिंह की प्रेग्नेंसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है। इसके साथ ही उनके फैन्स उन्हें बधाई देने लगे हैं। लेकिन इसी बीच आज यानि एक अप्रैल को ये खबरें सामने आ रही है कि कॉमेडियन भारतीय सिंह ने बेटी को जन्म दिया है। इस खबर के वायरल होते ही उन्हें फोन पर बधाई संदेश मिलने लगे हैं। लेकिन भारतीय सिंह ने मां बनने की खबरों पर अलग ही प्रतिक्रिया दी है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

Comedian Bharti Singh  भारती मां नहीं बनी हैं, वो अभी भी गेम शो खतरा खतरा खतरा की शूटिंग कर रही हैं। अपने मां बनने की झूठी खबर को लेकर भारती सिंह ने भी रिएक्ट किया है। लाइव चैट में भारती ने सच बताते हुए कहा- मैं प्रेग्नेंट हूं। मेरे जानने वाले मुझे फोन कर बधाई दे रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि मेरी बेटी हो गई है। लेकिन ये सच नहीं है। मैं खतरा खतरा खतरा के सेट पर हूं। यहां 15-20 मिनट का ब्रेक है तो मैंने सोचा मैं लाइव आकर ये बता दूं कि मैं अभी भी काम कर रही हूं।

Read More: police recruitment 2022 : 100 दिनों में 10,000 पुलिस कर्मियों की भर्ती का आदेश, यहां CM ने दिया अफसरों को बड़ा टास्क

भारती ने कहा- मैं डरी हुई हूं, मेरी डिलीवरी डेट नजदीक है। हर्ष और मैं बच्चे के बारे में बात करते हैं। भारती ने बताया कि उन्हें लगता है उनका बच्चा बहुत फनी होने वाला है क्योंकि वे दोनों फनी हैं। भारती ने फैंस से झूठी खबरों पर भरोसा ना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे और हर्ष बच्चे की खबर को शेयर करेंगे। मालूम हो, भारती सिंह कभी भी मां बन सकती हैं। अप्रैल के पहले हफ्ते में उनकी डिलीवरी डेट है। प्रेग्नेंसी फेज में भी भारती पूरी तरह एक्टिव हैं. वे पति हर्ष संग शो खतरा खतरा खतरा को होस्ट कर रही हैं।

Read More: असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन

भारती इस फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं। प्रेग्नेंसी में भारती ने कई सारे मैटरनिटी फोटोशूट कराए हैं, जिनमें कॉमेडियन का बेबी बंप फ्लॉन्ट हुआ है। भारती सिंह की ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हुई हैं। फैंस को भी ये जानने की बेकरारी है कि भारती सिंह के घर बेटा जन्म लेता है या बेटी।

Read More: भाजपा को यूपी में हुए पेपर लीक पर भी चर्चा करनी चाहिए, ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers