रायपुर: Chitrashi Rawat Marriage बॉलीवुड की नजर अब छत्तीसगढ़ पर भी पड़ने लगी है, तभी तो एक के बाद एक बॉलीवुड की अभिनेत्रियां छत्तीसगढ़िया लड़कों से शादी कर रहे हैं। जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्राशी रावत कल यानि 4 फरवरी को छत्तीसगढ़ के लड़के के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। चित्राशी रावत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाले ध्रुव के साथ कल बिलासपुर में सात फेरे लेने वाली हैं। बता दें कि करीब दस साल से ध्रुव आदित्य और चित्राशी एक-दूसरे को जानते हैं और अच्छे दोस्त हैं।
Read More: कांग्रेस अधिवेशन के लिए स्वागत समिति घोषित, मोहन मरकाम को बनाया गया चेयरमैन
Chitrashi Rawat Marriage मिली जानकारी देहरादून निवासी चित्राशी के पिता तीरथ सिंह रावत ने बताया कि इस दिन का हम काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बिलासपुर छत्तीसगढ़ में शादी की सभी रस्में निभाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि शादी पारंपरिक रीति रिवाजों से होगी। अभिनेत्री चित्राशी ने बताया कि ध्रुव रायपुर से हैं औरहमारी शादी बिलासपुर में हो रही है। चार फरवरी को दोपहर बाद शादी होगी।
इससे एक दिन पहले हल्दी, मेहंदी की रस्में होंगी। इस दौरान रिंग सेरेमनी भी होगी। राष्ट्रीय स्तर की हाकी खिलाड़ी रहीं चित्राशी ने बताया कि हम दोनों देहरादून में सिंपल शादी करना चाहते थे। बड़ी शादी की कोई योजना नहीं थी। लेकिन, फिर दोनों परिवारों की आपस में बातचीत हुई, जिसके बाद तय हुआ कि छत्तीसगढ़ में शादी होगी। करीब डेढ़ माह पहले हम दोनों ने शादी की तारीख तय कर ली थी। इसके बाद से ही हम दोनों शादी की तैयारियों में जुट गए थे।
चित्राशी ‘चक दे इंडिया’, लक के अलावा कई फिल्में और धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। जबकि ध्रुव आदित्य भी फिल्मों के अलावा कई सीरियलों में काम कर चुके हैं।
View this post on Instagram