Chinese song made on Daler Mehndi’s ‘Tunak Tunak Tun’ : नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई गाने ऐसे बने है जिनकी धुन पर हर कोई थिरकने को तैयार हो जाता है। शादी, पार्टी, या फिर अन्य कोई कार्यक्रमों में कुछ गाने ऐसे है जिनका कोई तोड़ ही नहीं है। पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी अधिकतर रीमेक्स सॉन्ग के लिए जाने जाते है। उनका गाना ‘तुनक तुनक तुन’ आज भी किसी को भी नाचने पर मजबूर कर देता है। वहीं हमारे पड़ोसी देश चीन ने दलेर मेहंदी का गाना डब किया है। चीन ने रोड सेफ्टी पर एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो को बनाने के बाद चीनी सरकार को अपने कदम वापस लेने पड़े हैं क्योंकि लोगों ने चीनी सरकार की खूब आलोचना की और चीनी सरकार ने रोड सेफ्टी पर बनाए गए इस वीडियो को डिलीट कर दिया है।
Chinese song made on Daler Mehndi’s ‘Tunak Tunak Tun’ : ट्विटर पर रोड सेफ्टी के लिए चीन ने जिस वीडियो को शेयर किया है उस वीडियो में उसने सावले चीनी लोगों को दिखाया है जिनकी मूंछें हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में दलेर मेहंदी के ‘तुनक तुनक तुन’ Iगाने का पैरोडी वर्जन चल रहा है जिसपर चीनी सावले रंग के लोग डांस कर रहे हैं।
वीडियो में पुरुषों ने दलेर मेहंदी के जैसी पगड़ी पहनी हुई है। वहीं कई महिलाएं जिन्होंने मांग टीका, नथनी और लहंगा पहने रखा है। इस वीडियो को चीनी इन्फ्लुएंसर हाओ गीगी ने बनाया है। वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो को रेसिस्ट बता रहे हैं।
Indian soft power: Tunak Tunak Tun parody by the official China Police Online Weibo Account about traffic safety: wearing helmets and safety belts. I can’t make this up. The Chinese Government uses Tunak Tunak Tun to educate the Chinese public. pic.twitter.com/hdfvaYAsC3
— Manju Baturu (@Xongkuro) May 8, 2023
Pushpa 2 Box Office: थमने का नाम नहीं ले रहा…
4 hours ago