'Chin tapak dum dum'..! This dialogue is trending a lot on Instagram

Chin Tapak Dum Dum Viral Dialouge : ‘चिन टपाक डम डम’..! इंस्टाग्राम पर खूब ट्रेंड कर रहा है ये डायलॉग, जानें इसके पॉपुलर होने की वजह

'Chin tapak dum dum'..! "चिन टपाक डम डम" की पॉपुलैरिटी इंडियन एनिमेटेड बच्चों के शो 'छोटा भीम' से शुरू हुआ।

Edited By :   Modified Date:  August 2, 2024 / 09:47 PM IST, Published Date : August 2, 2024/9:47 pm IST

Chin Tapak Dum Dum Viral Dialouge : सोशल मीडिया पर कई फिल्म या फिर छोटे वीडियोज के डायलॉग जमकर वायरल हो जाते हैं। कभी ‘कच्चा बादाम’, कभी ‘मोए मोए’ तो कभी ‘तौबा-तौबा’, सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ट्रेंड चल पड़ता है। इन पर कई लोग रील्स बनाते हैं तो कुछ इससे तंग आकर इसपर मीम्स भी बना देते हैं। इस बीच, एक नया डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक रील ऑडियो वायरल हुआ है- ‘चिन टपाक डम डम’। इस ऑडियो पर ढेरों रील और अब मीम भी बनने लगे हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आखिर ये अजीब सा ऑडियो है क्या और आया कहां से?

read more : Damoh Video Viral : जिला अस्पताल में युवक की बेरहमी से पिटाई, शख्स ने किया था ये बड़ा कांड, जमकर वायरल रहा वीडियो 

कहां से आया ‘चिन टपाक डम डम’?

Chin Tapak Dum Dum Viral Dialouge : दरअसल, “चिन टपाक डम डम” की पॉपुलैरिटी इंडियन एनिमेटेड बच्चों के शो ‘छोटा भीम’ से शुरू हुआ। यह सीरियल पहली बार 2008 में पोगो टीवी पर वायरल हुआ था। इस कार्टून सीरियल में एक दुष्ट जादूगर को दिखलाया जाता है जो अक्सर इस पॉपुलर तकिया कलाम (कैचफ्रेज) का यूज करता है। यह वाक्य तब फिर से पॉपुलर हुआ जब फैन्स ने उस एपिसोड को फिर से देखा, जिसमें इसे पेश किया गया था: छोटा भीम पुराने दुश्मन, सीजन 4, एपिसोड 47। इस एपिसोड में, खलनायक धोलापुर में अपने दुस्साहस के बारे में याद करता है, जहां उसने रेत के सैनिकों की एक सेना बनाई थी। पूरे एपिसोड में, उसने बार-बार अब-पॉपुलर तकिया कलाम “चिन टपाक डम डम” का इस्तेमाल किया।

चिन टपाक डम-डम के ट्रेंड करने की वजह

अपनी अजीबोगरीब ट्रेंड के लिए जाने जाने वाले इंटरनेट ने इस बेतुके से वाक्य को तेजी से अपना लिया। “चिन टपाक डम डम” जल्द ही एक पॉपुलर मीम टेम्पलेट बन गया। यहां तक कि कई यूजर्स के लिए एक मजेदार नोटिफिकेशन रिंगटोन बना लिया। नेटिजन्स अब इसे चतुराई से कई सिचुएशन में शामिल करते हैं। जैसे-जैसे यह ट्रेंड आगे बढ़ रहा है, लोग अपने रिंगटोन या नोटिफिकेशन साउंड के रूप में “चिन टपाक डम डम” सेट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम रील्स, ट्वीट्स और यूट्यूब वीडियो इस अजीबोगरीब तकिया कलाम से भरे हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Simmmran Kaur Suri (@simrankaursuri)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ㅤ (@cartoon_world950)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SjsoniK (@_sj_sonik_)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो