Met actor Jagesh this week in Star Chhattisgarhiya Season 2

Star Chattisgarhia Season 2: स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 में इस हफ्ते एक्टर जागेश से मुलाकात… देखें रविवार 25 अगस्त शाम 6 बजे श्रवण तंबोली के साथ

Star Chattisgarhia Season 2: स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 में इस हफ्ते एक्टर जागेश से मुलाकात… देखें रविवार 25 अगस्त शाम 6 बजे श्रवण तंबोली के साथ

Edited By :  
Modified Date: August 23, 2024 / 02:12 PM IST
,
Published Date: August 23, 2024 2:12 pm IST

रायपुर: Star Chattisgarhia Season 2 शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल होने वाले एक्टर जागेश वर्मा आज छॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। बताया जा रहा है कि बचपन से जागेश को एक्टिंग में रुचि थी। जिन्हें आज सोशल मीडिया ने पहचान दिलाई है।

Read More: Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, टेक्निकल डिप्लोमा और ITI पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी 

शार्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में छाने के बाद एक्टर जागेश वर्मा एल्बम सॉन्ग से अपने करियर की शुरुआत की। जिसके बाद उन्हें लगातर फिल्मों के ऑफर आने लगे। छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे पर भी जागेश ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा और आज अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं।

Read More: CM Mamata Banerjee letter to PM Modi : ममता ने लिखा मोदी को पत्र, मेडिकल छात्रा के साथ हुए हादसे के बहाने पूरे देश की स्थिति पर उठाए सवाल, पढ़ें पूरा लेटर 

छोटे से उम्र में जागेश आज एक बड़ी हस्ती बन चुकी है। सोशल मीडिया में आज उनके लाखों फॉलोवर और लोग उनके फोटो और वीडियोज के दीवाने हैं। आखिर जागेश वर्मा फिल्मी दुनिया में कदम रखने के पीछे क्या कहानी है। उन्होनें कैसे पूरा किया Social मीडिया की दुनिया से बड़े पर्दे में दिखने का सपना। एल्बम सॉन्ग से फिल्म में अभिनय तक की पूरी कहानी जानें सब कुछ स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन 2 में, तो देखना न भूले स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 रविवार 25 अगस्त शाम 6 बजे श्रवण तंबोली के साथ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers