स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन 2 में छत्तीसगढ़ी रैपर एप्पी राजा से मुलाकात, देखें रविवार 1 सितंबर शाम 6 बजे श्रवण तंबोली के साथ... |

स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन 2 में छत्तीसगढ़ी रैपर एप्पी राजा से मुलाकात, देखें रविवार 1 सितंबर शाम 6 बजे श्रवण तंबोली के साथ…

Chhattisgarhi rapper Appy Raja in IBC24: आखिर एप्पी राजा ने कैसे की छत्तीसगढ़ी भाषा में रैप की शुरुआत? कैसा रहा उनका अब तक का सफर? किन-किन चुनौतियों का किया सामना? सब कुछ जानेंगे आप स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 में...तो देखना न भूले स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 रविवार 1 सितंबर शाम 6 बजे श्रवण तंबोली के साथ, सिर्फ IBC24 न्यूज चैनल पर।

Edited By :  
Modified Date: August 31, 2024 / 09:57 PM IST
,
Published Date: August 31, 2024 5:52 pm IST

रायपुर: Chhattisgarhi rapper Appy Raja in IBC24, छत्तीसगढ़ी रैपर चेतन चांडक उर्फ एप्पी राजा यूट्यूब के माध्यम से लोगों के बीच चर्चा में आए और देखते ही देखते एप्पी राजा ने अपने छत्तीसगढ़ी रैप से घूम मचा दिया। ‘टूरा भोको लोलों छत्तीसगढ़ी रैंप ने एप्पी राजा को फर्श से अर्स तक पहुंचा दिया। उनका ये गाना रातों रात सोशल मीडिया पर छा गया और वायरल होते ही धूम मचा दी। इस गाने से एप्पी राजा छत्तीसगढ़ी रैपर के नाम से प्रसिद्ध हो गए।

read more:  Kangana Ranaut Emergency Controversy : मुश्किलों में फंसी कंगना की ‘इमरजेंसी’, बीजेपी नेता ने एक्ट्रेस को भेजा लीगल नोटिस, लगाया ये बड़ा आरोप

इसके बाद छत्तीसगढ़ी रैपर एप्पी राजा ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए। एप्पी राजा छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे रैपर हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में रैप की शुरुआत की, जो हिट साबित हुई। कई सुपरहिट रैप सांग दे चुके एप्पी राजा इंडस्ट्री में लोकप्रिय हैं। वैसे तो आए दिनों एप्पी राजा के गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हालही में रीलिज उनका नया गाना “रिंगा रिंगा” भी धूम मचा रहा है।

read more:  Star Chhattisgarhiya Season 2: जल्द शुरू होने जा रहा IBC24 का सुपरहिट कार्यक्रम स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन 2, हर रविवार शाम 6 बजे देख सकेंगे आप

Chhattisgarhi rapper Appy Raja in IBC24 एप्पी राजा लगातार गाने बना रहे हैं और आज अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे। आखिर एप्पी राजा ने कैसे की छत्तीसगढ़ी भाषा में रैप की शुरुआत? कैसा रहा उनका अब तक का सफर? किन-किन चुनौतियों का किया सामना? सब कुछ जानेंगे आप स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 में…तो देखना न भूले स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 रविवार 1 सितंबर शाम 6 बजे श्रवण तंबोली के साथ, सिर्फ IBC24 न्यूज चैनल पर।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers