Changes in the release date of Vidyut Jammwal's film 'Khuda Haafiz 2',

विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब इस दिन आएगी सिनेमाघरों में

Changes in release date of 'Khuda Haafiz 2' : बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक विद्युत जामवाल अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते है।

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 12:04 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 12:04 pm IST

मुंबई : Changes in release date of ‘Khuda Haafiz 2’ : बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक विद्युत जामवाल अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते है। उनकी हर फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होती है और जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो दर्शक उसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। विद्युत की ‘खुदा हाफिज 2’ इसी महीने रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब उनके फैंस को इस मूवी को देखने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े : सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और सिंगर की हत्या, बदमाशों ने 34 साल के रैपर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

मेकर्स ने किया नई रिलीज डेट का ऐलान

Changes in release date of ‘Khuda Haafiz 2’ : दरअसल, विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। फारूक कबीर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्युत के अपोजिट शिवालिका ओबेरॉय नजर आएंगी। एक दमदार टीजर के साथ मेकर्स ने नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

‘खुदा हाफिज 2’ एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘खुदा हाफिज’ का सीक्वल है। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी। ‘खुदा हाफिज 2’ को लेकर विद्युत जामवाल काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टर के एक्शन को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े : चैटिंग कर आरक्षक ने पटाई लड़की, फिर रोमांस करने बुलाया होटल, दंग रह गया जब सामने वाली निकली खुद की….

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शेयर किया टीजर

Changes in release date of ‘Khuda Haafiz 2’ : जाने माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श और खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक दमदार टीजर शेयर कर फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी दी है। अब ये फिल्म 17 जून की बजाय 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। टीजर में एक्टर भारी बारिश के बीच में पानी से तर-ब-तर फाइट के लिए ललकारते नजर आ रहे हैं। आस-पास कुछ लोग गिरे-पड़े नजर आ रहे हैं।

विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

Changes in release date of ‘Khuda Haafiz 2’ : वहीं अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी के साथ विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा ‘वह अपनी आखिरी सांस तक अपनी फैमिली के लिए लड़ेगा।’ बता दें कि बॉलीवुड में अपने एक्शन की वजह से खास पहचान बना चुके विद्युत जामवाल मार्शल आर्ट में ट्रेंड एक्टर हैं और वह अक्सर अपनी फिल्मों में दमदार स्टंट करते हुए देखे जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

यह भी पढ़े : अब ‘सात्विक भोजन’ के लिए नहीं भटकेंगे रेल यात्री, सीधे बर्थ पर मिलेगा खाना, बस करना होगा ये 

प्रोड्यूसर भी बन गए है विद्युत

Changes in release date of ‘Khuda Haafiz 2’: इतना ही नहीं विद्युत प्रोडक्शन हाउस ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ को लॉन्च करके अब प्रोड्यूसर भी बन गए है। एक्टर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर संकल्प रेड्डी के साथ अपनी पहली जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘आईबी 71 (IB 71)’ बना रहे हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में एक्टर खुफिया अधिकारी के रोल में नजर आएंगे।

 
Flowers