TMKOC Latest Episode Update : सोनी सब चैनल का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो पूरे देश में देखे जाने वाला सबसे पसंदीदा शो है। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी इस शो के दीवाने हैं। ये शो अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता हैं। चंपक चाचा उड़ रहे थे लेकिन अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रीटा अपने रिपोर्ट में बताएंगी कि चंपक चाचा उड़ते-उड़ते पकिस्तान पहुंच गए हैं,ये सुनकर सभी घबरा जाएंगे। बापूजी को लेकर जेठालाल काफी परेशान हो जाएगा।
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रीटा रिपोर्टर बताती हैं, चंपक चाचा पकिस्तान पहुंच चुके हैं, यह सुनकर जेठालाल बहुत चिंतित हो जाता हैं, फिर चालू पांडे का कॉल आता हैं और वह जेठालाल से कहते हैं कि जेठालाल जिस बात का डर था वही हुआ। यह सुनकर सब औऱ घबरा जाते हैं, लेकिन चालू पांडे भी यही खबर देते हैं कि चंपक चाचा पकिस्तान पहुंच चुके हैं। तब जेठालाल कहेगा हमें पता हैं। फिर जेठालाल पकिस्तान जाने के लिए उत्सुक हो जाता हैं।
वहीं चंपक चाचा पकिस्तान पहुंच जाएंगे वहां पकिस्तानी फौजी उन पर बंदूक तान देंगे और बलून पर गोली मार कर चंपक चाचा को अपनी बोट में उतार लेते हैं, फिर कहेंगे तुम हिंदुस्तानी जासूस हो न तब चंपक चाचा कहेगे कि नहीं मैं पकिस्तानी जासूस हूं। फौजियों को चंपक चाचा पर सक हो जाएगा और वो हिंदुस्तान मुर्दाबाद कहने को कहेंगे। चंपक चाचा को गुस्सा आ जाएगा और बोलेंगे हिंदुस्तान जिंदाबाद,आगे कहेंगे हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा। अब आगे देखना होगा कि क्या होगा बापूजी का, कौन सी नई मुसीबत बापू जी परआएगी।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया बापूजी उड़ते-उड़ते समुदर की ओर जाने लगते हैं। और चिल्लाते दिखेंगे की समु्द्र की ओर मत ले जा वो काफी घभरा जाएंगे, वही नीचे कुछ मछुआरे बात कर रहे होते है, कि पकिस्तानी जसूस आजकल अलग-अलग रूप में आते हैं फिर मछूआरो को पकड़ ले जाते है, इतने में उनकी नजर ऊपर असमान में पड़ती हैं तो वो बापू जी को लटकते देखते हैं तो उन्हें लगता की ये कोई पकिस्तानी जसूस हैं। जो कि इस बार नये तारीके से देश में आ रहा हैं।
वो लोग आर्मी फोर्स को जानकारी देते हैं कि पकिस्तानी का जसूस यहां घुसा आ रहा हैं। वो बलून के साथ चमकदार कपड़े पहनकर उड़ते हुए देश के अंदर आ रहा हैं। और उन्हें भी लगता हैं, कि सच में वो कोई जसूस हैं। फिर पोपटलाल के पास कॉल आता हैं कि एक नई खबर मिली हैं एक शख्स आसमान में बलून के साथ उड़ते देखा गया। इस खबर को पोस्ट कर दो तब पोपट सबको बताता है कि बापूजी टीवी पर आ रहे हैं। उसमें रीटा रिपोर्टर बताती हैं कि उन्हें पकिस्तानी जसूस समझा जा रहा हैं। ये सुनकर सभी के होश उड़ जाते हैं फिर रीटा ये भी बताती हैं की वो जसूस नहीं गोकुलधाम सोसाइटी के चंपक चाचा हैं।