नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के दौरान हैकर्स दुनियाभर के नामी हस्तियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर अटैक कर रहे हैं। वे लगातार कई नाम हस्तियों के सोशल मीडिया एकाउंट को हैक करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि हैकरों ने पॉपुलर भारतीय यूट्यूबर कैरी मिनाती यानी अजेय नागर दूसरे यूट्यूब अकाउंट कैरीइजलाइव को हैक कर लिया है। इस बात की जानकारी अजेय नागर ने ट्वीट कर दी है।
बताया जा रहा है कि हैकर्स ने कैरीमिनाती के यूट्यूब अकाउंट से उनके फैंस को एक निश्चित यूआरएल के जरिए बिटकॉइन दान करने के लिए कहा गया। हैकर द्वारा दान और बिटकॉइन के लिए यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन और अकाउंट से जुड़ी जानकारी को बदल दिया।
बता दें कि दो हफ्तों में यह दूसरी बार है जब हैकर्स ने तमाम अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटीज का ट्वीटर एकाउंट के बाद अब भारतीय यूट्यूबर का यूट्यूब अकाउंट की हैकिंग को अंजाम दिया है। इससे पहले हैकर्स ने बिल गेट्स, जेफ बिजोस, एलोन मुस्क, वॉरेन बफेट और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई नामचीनों के ट्वीटर अकाउंट को हैक किया था, जिसमें चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
Read More: 23 इंस्पेक्टर और 26 सब इंस्पेक्टरों का तबादला आदेश जारी, देखिए सूची
@YouTubeIndia My channel Carryislive has been hacked, need immediate assistance.
— Ajey Nagar (@CarryMinati) July 24, 2020