this south star career in danger

खतरे में इस साउथ सुपरस्टार का करियर ! ना करे ये गलती, नहीं तो…

खतरे में इस साउथ सुपरस्टार का करियर ! ना करे ये गलती, नहीं तो : Career of this South Superstar in danger! Don't do this mistake, otherwise...

Edited By :  
Modified Date: February 20, 2023 / 09:09 PM IST
,
Published Date: February 20, 2023 9:09 pm IST

मुंबई । this south star career in danger नेचुरल स्टार नानी इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म ‘दसरा’ को लेकर सुर्खिंयो में है। फिल्म को ग्रैंड लेवल पर बनाया गया है। कीर्ति सुरेश ने लीडिंग लेडी का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी coal mines के ईर्द गिर्ध बुनी गई है। ‘दसरा’ को 60 से 75 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है।

यह भी पढ़े :  नितिन दुबे के गीतों से सुरमयी हुई पाली महोत्सव की अंतिम शाम, ‘चँदा रे…’ गाने पर जमकर थिरके दर्शक 

this south star career in dangerयह नानी के करियर की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। फिल्म का टीजर बीते दिनों रिलीज हुआ था। जिसे साउथ में तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं हिंदी बेल्ट में इस फिल्म को लेकर कुछ खास उत्सुकता देखने को नहीं मिल रही है। जिसका सबसे बडा़ कारण फिल्म का जीरो प्रमोशन है।

यह भी पढ़े : BALRAMPUR : धीरेंद्र शास्त्री से दो कदम आगे हैं रामलला सरकार! बता सकते हैं सात पीढ़ियों की कुंडली 

this south star career in danger नानी और कीर्ति सुरेश हिंदी बेल्ट में काफी ज्यादा पॉपुलर है लेकिन मेकर्स जब तक फिल्म के प्रति दर्शकों को जागरुक नहीं तब तक कुछ नहीं होना वाला है। साउथ की हर फिल्म को कांतारा और कार्तिकेय 2 जैसे तगड़ा word of mouth नहीं मिल सकता खैर फिल्म 30 मार्च 2023 को रिलीज हो रही है। फिल्म का क्लैश अजय देवगन की फिल्म भोला से होने वाला है।

यह भी पढ़े :  MANDLA : महिला और पुरुषों वर्ग ने किया शक्ति प्रदर्शन, इस मामले में सीएम को सौंपा ज्ञापन

 
Flowers