Captain Miller Trailer Out: साउथ के सुपरस्टार धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। जारी हुए ट्रेलर में धनुष का बेहद ही खतरनाक और खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है। 2.54 सेकंड के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि धनुष लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर में वे अकेले ही अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए दिखेंगे।
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी अंग्रेज और एक भारतीय समुदाय के बीच जद्दोहद को दर्शा रही है। सोशल मीडिया पर ‘कैप्टन मिलर’ का ये ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में धनुष कभी दुश्मनों पर गोलियों की बौछार करते हैं तो कभी तेज धार तलवार से उन्हें मौत के घाट उतारते हैं। ट्रेलर देखने में समझ आता है कि वह एक गांव को अंग्रेजों से प्रोटेक्ट कर रहे हैं। इस ट्रेलर में धनुष एक डायलॉग कहते हैं कि ‘तूने शैतान के बारे में सुना ही होगा, वो शैतान मैं ही हूं जिसे लोग प्यार से बोलते हैं कैप्टन मिलर…’
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का निर्देशन अरुण मथेश्वरन ने किया है। इसमें धनुष के अलावा प्रियंका अरुल मोहन, शिवराज कुमार, निवेदिता सतीश, विनायकन और संदीप किशन जैसे सितारे अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 12 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Follow us on your favorite platform:
Nitesh Rane on Attack on Saif: सैफ अली खान की…
2 hours agoHot Girl Sexy Video : हॉट गर्ल की बोल्डनेस ने…
17 hours agoSaif Ali Khan Meets Auto Driver: जान बचाने वाले ऑटो…
21 hours ago