उर्वशी रौतेला ने अपने इस लुक को मैचिंग हेयरबैंड, स्टेटमेंट इयररिंग्स, ब्रेसलेट और हाई हील्स के साथ एक्सेसराइज किया। उनका ये लुक देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
उर्वशी रौतेला पिंक कलर के डीप नेक थाई-हाई स्लिट गाउन में काफी हॉट लग रहीं थीं। साथ ही ड्रेस के साथ मैचिंग ग्लब्स भी वियर किए हैं, जो उनके लुक को और भी एलिगेंट बना रहे हैं।
Snapinsta.app_443822533_18448888129055056_8841707283857108182_n_1080
फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में 'कान फिल्म फेस्टिवल' का आगाज हो चुका है और इस दौरान ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी रौतेला ने जमकर लाइमलाइट लूटी।
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर 'कान फिल्म फेस्टिवल' के ओपनिंग सेरेमनी के लुक अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की।
Snapinsta.app_441066219_18448888138055056_7785934597029828424_n_1080
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस हमेशा अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लेती है।
एक तरफ फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है तो दूसरी तरफ उर्वशी ने ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया।
उर्वशी रौतेला ने भी अपना जलवा बिखेरा। रेड कार्पेट से उर्वशी रौतेला की एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
Cannes 2024:
Hot Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा में भाभी ने…
3 hours ago