Singer Pedro Henrique Passes Away

Singer Pedro Henrique Passes Away: स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मशहूर सिंगर का निधन, देखते रह गए फैंस, देखें वीडियो

Singer Pedro Henrique Passes Away: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मशहूर सिंगर का निधन, देखते रह गए फैंस

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2023 / 12:24 PM IST
,
Published Date: December 15, 2023 12:23 pm IST

Singer Pedro Henrique Passes Away: ब्राजील के मशहूर सिंगर पेड्रो हेनरिक का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि  स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उन्हे मैसिव कार्डिएक अरेस्ट आया और वे गिर पड़े। वहीं, अस्पताल ले जानें पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read More: 31st December Deadline: 31 दिसंबर से पहले फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम, वरना बढ़ सकती है मुसीबत 

बताया जा रहा है कि पेड्रो हेनरिक एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में गाना गाते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया। जिस वक्त उन्हे ये अटैक आया उस वक्त वे लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पेड्रो हेनरिक के निधन से फैंस काफी निराश हैं और वीडियो देख तरह-तरह के रिएक्शंस दिख रहे हैं। बता दें कि धार्मिक गाना गाने वाले पेड्रो हेनरिक की उम्र महज 30 साल थी। वह स्टेज पर अपना हिट गाना ‘Vai Ser Tão Lindo’ परफॉर्म कर रहे थे।

Read More: Gauvansh video viral: ‘देख रहे हो बिनोद, कितनी शिद्दत से हो रही हिन्दू राष्ट्र बनाने की तैयारी’, वायरल हो रहे इस वीडियो को देख दहल जाएगा आपका भी दिल… 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेनरिक स्टेज में फ्रंट पर आकर दर्शकों के साथ चिल्लाकर गा रहे थे। उन्होंने हाथ उठाया और अचानक गिर गए। यह देखकर वहां मौजूद उनके बैंड के लोग कुछ समझ नहीं पाए। तभी इवेंट में मौजूद लोग तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे। वहां से उन्हें पास के क्लीनिक ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 
Flowers