बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण का Video Viral, फैंस की डिमांड पर आया गुस्सा, छीनकर फेंक दिया मोबाइल |

बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण का Video Viral, फैंस की डिमांड पर आया गुस्सा, छीनकर फेंक दिया मोबाइल

Bollywood singer Aditya Narayan's video viral:

Edited By :  
Modified Date: February 12, 2024 / 07:05 PM IST
,
Published Date: February 12, 2024 7:04 pm IST

Aditya Narayan Video: भिलाई। बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक फैन का मोबाइल लेकर उसे फेंक रहे हैं। आदित्य नारायण एक फैंस के साथ बुरा बर्ताव करते दिख रहे हैं।

दरअसल आदित्य नारायण कल एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम लाइव कंसर्ट में प्रोग्राम देने के लिए पहुंचे थे। जहां आदित्य नारायण को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे हुए थे। इसी बीच अचानक लाइव कंसर्ट के दौरान सिंगर आदित्य नारायण भड़क गए और लाइव कंसर्ट देख रहे फैन का मोबाइल छीनकर उसे भीड़ में फेंक दिया। आदित्य नारायण की हरकतें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

read more: बिहार विस में सत्तारूढ़ राजग विधायकों के साथ बैठे तीन राजद विधायक, तेजस्वी का व्यवस्था पर प्रश्न

कहा जा रहा है कि​ भिलाई में आदित्य नारायण का कार्यक्रम था। जहां सेल्फी की डिमांड करने वाले फैन पर सिंगर को गुस्सा आ गया । बता दें कि एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने आदित्य नारायण पहुंचे थे। अब सोशल मीडिया में फैन के साथ इस बदसलूकी के चलते उन्हें भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। फैन के साथ उनकी ये बदसलूकी देखने के बाद हर तरफ उनकी थू-थू हो रही है। सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जा रहा है।

read more: वैश्विक सहयोग, प्रवर्तन पर ध्यान देने से अवैध वस्तुओं की जब्ती बढ़ी: डीआरआई प्रमुख

 
Flowers