मुंबई: कोरोना काल में लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद करने वाले मसीहा बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। कभी वे गरीब बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा उठाते नजर आते हैं तो कभी दूसरे राज्य में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाते हुए नजर आते हैं। लेकिन इसी बीच सोनू सूद ने ट्वीट कर लोगों से माफी मांगी है।
दरअसल सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है कि 1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टा मैसेज और 6741 ट्विटर मैसेज। ये आज के हेल्प मैसेज हैं। एवरेज आंकडे़ देखे तो करीब इतनी रिक्वेस्ट मुझे रोज मदद के आते हैं। एक इंसान होने के तौर पर ये असंभव है कि आप हर किसी तक पहुंच पाएं। लेकिन फिर भी मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं। मुझे माफ करें अगर मैं आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पाया हूं तो।
Read More: धोनी के नाम PM मोदी का इमोशनल चिट्ठी, कहा- संन्यास से 130 करोड़ भारतीय निराश हैं…
सोनू सूद की इस ट्वीट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि मै किसी की मूवी देखूं न देखूं पर सोनू सूद की मूवी जरूर देखूंगा। भले ही मूवी देखने भी न जा पाऊं पर टिकट जरूर खरीदूंगा। मुझे पता है मेरा पैसा बर्बाद नहीं जाएगा। वो किसी गरीब की मदद के लिए लगेगा और वो गरीब की थोड़ी दुआ मुझे भी लगेगी, सच मे सोनू भाई तुम महान हो।
Read More: संविदा शिक्षक भर्ती के लिए 24 से 27 अगस्त तक होगा साक्षात्कार, निर्देश जारी
1137. mails.
19000. fb messages
4812. Insta messages
6741. twitter messages.Today’s HELP messages.
On an average these are the number of requests I get for HELP. It is humanly impossible to reach out to everyone. I still try my best.
Apologies if I missed your message— sonu sood (@SonuSood) August 20, 2020
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सवि से बदला लेने…
3 hours ago