नई दिल्ली: कोरोना संकट के दौरान बॉलीवुड से लगातार फिल्मी कलाकारों के निधन की खबरें आ रही है। इसी बीच एक और फिल्मी कलाकार के निधन की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘सरबजीत’ में अभिनय करने वाले अभिनेता रंजन सहगल का रविवार 12 जुलाई को निधन हो गया। रंजन हिंदी और पंजाबी टीवी उद्योग के जाने माने कलाकार भी रहें। वे 36 साल के थे। बता दें कि कल ही फिल्म जगत की एक और महिला अभिनेत्री का निधन हुआ था। कलाकारों के निधन के बाद कला जगत में शोक का महौल है।
मिली जानकारी के अनुसार रंजन सहगल को शनिवार को पीजीआई चंडीगड़ में भर्ती कराया गया था। रंजन को जब अस्पताल ले जाया गया तो उनकी हालत नाजुक थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दिवंगत अभिनेता ने सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे टेलीविजन शो में भी काम किया। इसमें ज्यादातर वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आए।
रंजन सहगल के करीबी दोस्त चरणजीत सिंह कंबोज और सह-अभिनेत्री शीतल पंड्या ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की। ‘क्राइम पेट्रोल’ में रंजन के साथ काम करने वाली शीतल ने कहा, ‘हमने एक साथ क्राइम पेट्रोल के दो एपिसोड पर काम किया है। मुझे स्पष्ट रूप से याद है कि हम शॉट्स के बीच चार्ली चैपलिन की महानता पर चर्चा करते थे।