नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव लॉकडाउन की इस अवधि में एक नया काम करते देखे जा रहे हैं, खाली समय का उपयोग करने के लिए वे अपनी गर्लफ्रेंड के बाल संवारते देखे जा सकते हैं। शुक्रवार को उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो साझा किया, जिसमें राजकुमार उनके बालों को काटते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें:KL राहुल के जन्मदिन पर अथिया ने किया कुछ तरह विश, देखिए बिना बोले कैसे हो गया…
इस पोस्ट में उन्होने अपने बॉयफ्रेंड को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा, “जहां चाह वहां राह.” यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कई स्टार्स के साथ उनके प्रशंसकों को भी पसंद आ रही है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर एजाज खान गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लाइव आकर कही थी ये …
अदिति राव हैदरी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हे भगवान.” फातिमा सना शेख ने लिखा, “ऑले.” राजकुमार के एक फिल्म के शीर्षक का जिक्र करते हुए उनके एक प्रशंसक ने लिखा, “राजकुमार सर आखिरकार अब सही जगह फंसे (ट्रैप्ड हुए) हैं।” फिल्म ‘स्त्री’ में उनके किरदार को याद करते हुए उनके एक और प्रशंसक ने लिखा, “हमारे बिकी भइया ऑल-राउंडर हैं।”
ये भी पढ़ें: एक्टर कुणाल खेमू की बेटी इनाया ने हवा में मारा जबरदस्त फ्लिप, वीडिय…
Bibek Pangeni passed away: थम गई सांसे, छूटा साथ और…
11 hours agoYear Ender 2024: इस साल इन नायाब सितारों ने दुनिया…
13 hours ago